इस फरवरी लॉन्च होने वाला है Realme C35 स्मार्टफोन, जानिए क्या होगी कीमत और खासियत
07 फरवरी 2022/ रियलमी (Realme Smartphone) अपने कई शानदार फीचर्स और कैमरे के साथ स्मार्टफोन (Realme C35 Launch Date in India) को पेश करता है। ऐसे में इस कंपनी के फोन को काफी देशों में पसंद किया जाता है। भारतीय बाजार में इस कंपनी के स्मार्टफोन (Realme New Smartphone) की काफी मांग रहती है। वहीं, रियल मी अपना एक और नया स्मार्टफोन इसी फरवरी में लॉन्च करने की तैयारी में है। जिसकी फीचर्स की कुछ जानकारियां सामने आ चुकी है।
10 फरवरी, 2022 में रियलमी सी 35 (Realme C35 Launch Date) लॉन्च होने वाला है। इसे लेकर कंपनी ने अपने आधिकारिक फेसबुक और इंस्टाग्राम हैंडल अकाउंट पर जानकारी दी है। इसके साथ ही कंपनी ने Realme C35 के डिजाइन और स्पेस्फिकेशन की जानकारी भी दी है। आइए आपको इस फोन के स्पेस्फिकेशन के बारे में बताने के साथ संभावित कीमत के बारे में भी बताते हैं….
रियलमी सी3 स्पेसिफिकेशंस (Realme C35 specifications)
रियलमी C35, Unisoc T616 SoC द्वारा संचालित है। हालांकि, इसके OS को लेकर अभी तक कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। बात करें कैमरे की तो ये ट्रिपल कैमरे के साथ आएगा। इसमें प्राइमरी कैमरा 50 megapixel का होगा। ये फोन कस्टम UI का Android 11-आधारित संस्करण में होगा। कंपनी के अनुसार Realme C35 की डिस्प्ले 6.6 इंच के फुल एचडी में होगी। ये भी बताया गया है कि Realme C35 में कम से कम 4GB RAM ऑप्शन होगा।
रियलमी सी3 का बैटरी और फीचर्स
अगर बात करें रियल मी सी3 के फीचर्स की तो इसे टाइप सी पोर्ट यूएसबी में पेश किया जाएगा। इस फोन में 3.5 एमएम का हेडफोन पोर्ट और फिंगर प्रिंट स्कैनर समेत पावर बटन मौजूद होगा। इसमें 5,000mAh की बैटरी होगी, जो 18W फास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करेगा। कंपनी ने इस फोन को ग्रीन कलर के टीज के साथ पेश किया है। कंपनी की ओर से और जानकारियां नहीं दी गई हैं। संभावना है कि Realme C35 को 20 से 30 हजार रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है। बात करें भारत में इसके लॉन्च होने की तो फरवरी के आखिरी सप्ताह तक यहां भी इसे लॉन्च कर दिया जाएगा। फिलहाल 10 फरवरी को थाइलेंड में रियलमी अपना नया स्मार्टफोन Realme C35 को लॉन्च करेगा।