• breaking
  • News
  • पंजाब में कांग्रेस पार्टी के CM पद का चेहरा, राहुल गांधी ने किया ऐलान, जानिए और क्या कहा

पंजाब में कांग्रेस पार्टी के CM पद का चेहरा, राहुल गांधी ने किया ऐलान, जानिए और क्या कहा

3 years ago
190

पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी ही होंगे कांग्रेस पार्टी के CM पद का चेहरा, राहुल गांधी ने किया ऐलान, जानिए और क्या कहा

06 फरवरी 2022/  पंजाब में कांग्रेस पार्टी का सीएम पद के लिए चेहरा कौन होगा, इसका फैसला हो गया है. चरणजीत सिंह चन्नी  पंजाब में कांग्रेस का सीएम पद का चेहरा होंगे. राहुल गांधी ने इसका ऐलान कर दिया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी पंजाब के लुधियाना में वर्चुअल रैली की.इस दौरान राहुल गांधी ने चन्नी के नाम का ऐलान किया. राहुल गांधी ने कहा कि ये कांग्रेस या राहुल गांधी ने नहीं बल्कि पंजाब के लोगों ने तय किया है कि पंजाब में कांग्रेस के सीएम पद का चेहरा एक गरीब घर का बेटा ही होगा. और वो चरणजीत सिंह चन्नी हैं. यही पंजाब की इच्छा है. चन्नी गरीबी समझते हैं. लोगों का दर्द समझते हैं. लोगों की मदद करना चाहते हैं. इसलिए पंजाब की जनता की रे को ध्यान में रखते हुए हमने ये फैसला किया है

इससे पहले राहुल गांधी ने नवजोत सिंह सिद्धू, सुनील जाखड़ की तारीफ़ की. राहुल गांधी ने नवजोत सिंह सिद्धू से अपने पुराने रिश्ते के बारे में बताया. और सुनील जाखड़ के बारे में भी कई बातें कहीं. राहुल गांधी ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू, सुनील जाखड़, चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस की पूरी टीम पंजाब को बदलने आई है. राहुल गांधी ने कहा कि हम पंजाब की जनता के साथ पार्टनरशिप चाहते हैं. जनता हमें बताए कि हमें क्या करना है. कांग्रेस वही करेगी

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस में कई नेता ज्यादा बोल जाते हैं. लाइन से हटकर बोल जाते हैं. फिर भी हम सुनते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि हम फ्लेक्सिबल हैं. हम सबको सुनना चाहते हैं. हम राजा नहीं हैं. हम पंजाब को नया रास्ता दिखाते हैं और आगे भी हम ऐसा करना चाहते हैं.

घोषणा के बाद चरणजीत सिंह चन्नी ने राहुल गांधी का धन्यवाद दिया और कहा कि मैं कांग्रेस और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा.

Social Share

Advertisement