03 फरवरी 2022/    OnePlus जल्द ही बाजार में अपना एक नया स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 2 5G लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. वहीं अब चर्चा है​ कि इस सीरीज में कंपनी एक और सस्ते स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 2 Lite 5G से भी पर्दा उठाने वाली है. (Mid Budget Smartphone) जिसे लेकर कई लीक्स व खुलासे सामने आ चुके हैं. हाल ही अपकमिंग स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 2 Lite 5G के कई खास फीचर्स की जानकारी सामने आई है.

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G: संभावित कीमत

सामने आई रिपोर्ट के अनुसार OnePlus Nord CE 2 Lite 5G को मिड बजट रेंज के तहत ही बाजार में उतारा जाएगा. हालांकि, अभी इसकी लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद है कि यूजर्स को इसके लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. OnePlus Nord CE 2 Lite 5G से जुड़ी लीक्स के अनुसार इस भारतीय बाजार में 20,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है.

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G: संभावित स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लीक्स के अनुसार इस स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर पर पेश किया गया है. इसे बाजार में दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा. एक वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज मिलेगी, जबकि दूसरे वेरिएंट में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दी जा सकती है. फोन में 6.59 इंच की फुल एचडी+ fluid डिस्प्ले मिलेगी, जो कि 90Hz ​रिफ्रेश रेट के साथ आएगी.

अन्य फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी मिलेगी. फोटोग्राफी के लिए यूजर्स को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है. इसका प्राइमरी सेंसर 64MP का हो सकता है. जबकि 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस दिया जा सकता है. वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है.