• breaking
  • News
  • मोदी सरकार लाएगी देश की डिजिटल करंसी, देखिए सस्ते-महंगे की लिस्ट

मोदी सरकार लाएगी देश की डिजिटल करंसी, देखिए सस्ते-महंगे की लिस्ट

3 years ago
154

Union Budget 2022-23: मोदी सरकार लाएगी देश की डिजिटल करंसी, देखिए सस्ते-महंगे की लिस्ट

01 फरवरी 2022/   केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट लोकसभा में पेश किया। अपने 90 मिनट के बजट भाषण में किसानों, युवाओं के साथ ही उद्यमियों के लिए बड़े ऐलान किए गए। सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की है कि मोदी सरकार भारत की अपनी डिजिटल करंसी लेकर आएगी। इससे देश में मनी की गति बढ़ जाएगी और इसका साफ असर देश के विकास पर दिखाई देगा। इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। विदेश से आने वाली मशीने महंगी होंगी। वहीं मोबाइल, मोबाइल चार्जर, जूते, चमड़े के बनी वस्तुएं, कपड़े, खेती से जुड़ी चीजें और हीरे वाले जेवर सस्ते होंगे।

इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण की शुरुआत महामारी के दौरान पीड़ित लोगों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए की। वित्त मंत्री ने बताया कि LIC का आईपीओ जल्द आएगा। अगले 3 सालों में 400 नई वंदेभारत ट्रेनें चलाए जाएंगे। ‘एक स्टेशन – एक पार्सल’ सुविधा शुरू की जाएगी। नए वित्त वर्ष में सरकार ने 60 लाख नौकरियां देने का लक्ष्य रखा है। वित्त मंत्री ने कहा कि ये अगले 25 साल की बुनियाद का बजट है। 100 साल के लिए ढांचागत सुविधा बढ़ाएंगे। नेशनल बैंक फॉर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी ने गतिविधियां शुरू कर दी हैं, बजट 2021 ने सार्वजनिक निवेश के प्रावधान में तेज वृद्धि प्रदान की थी, निवेश के गुणक प्रभाव से आर्थिक सुधार का लाभ जारी है।

Social Share

Advertisement