- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- गणतंत्र दिवस पर नवा रायपुर में ट्रैक्टर रैली निकालेंगे 27 गांवों के किसान, 500 से अधिक ट्रैक्टर जुटाने का दावा
गणतंत्र दिवस पर नवा रायपुर में ट्रैक्टर रैली निकालेंगे 27 गांवों के किसान, 500 से अधिक ट्रैक्टर जुटाने का दावा
23 जनवरी 2022/ पिछले 21 दिनों से नवा रायपुर विकास प्राधिकरण (NRDA) भवन के सामने तंबू डालकर बैठे किसानों ने शक्ति प्रदर्शन की तैयारी की है। किसानों ने इसके लिए गणतंत्र दिवस का मौका चुना है। नवा रायपुर के आंदोलनकारी किसान 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकालने जा रहे हैं।
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष रूपन चंद्राकर ने बताया, 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकालने का फैसला हुआ है। इसकी सूचना प्रशासन को भी दे दी जाएगी। गांवों के सभी ट्रैक्टर नवा रायपुर की सड़कों पर होंगे। रूपन चंद्राकर ने दावा किया कि इस रैली में 500 से एक हजार ट्रैक्टर शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि इस रैली के जरिए आंदोलनकारी किसान मांगाें को लेकर उनकी एकजुटता दिखाना चाहते हैं। यह रैली पिछले गणतंत्र दिवस पर दिल्ली की सीमाओं से शुरू हुई ट्रैक्टर रैली से प्रेरित है। आंदोलनकारी किसानों ने बताया, नवा रायपुर क्षेत्र के 27 गांवाें के लोग गणतंत्र दिवस पर धरना स्थल पर ही मनाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा, मिठाई बांटी जाएगी। किसान आंदोलन स्थल पर हर रोज राष्ट्रगान से कार्यक्रम की शुरुआत कर रहे हैं।
इन मांगों के साथ चल रहा है आंदोलन
नवा रायपुर पुनर्वास योजना के अनुसार अर्जित भूमि के अनुपात में उद्यानिकी, आवासीय और व्यावसायिक भूखंड पात्रतानुसार निःशुल्क मिलने के प्रावधान का पालन किया जाए।
भू-अर्जन कानून के तहत हुए अवार्ड में भूस्वामियों को मुआवजा प्राप्त नहीं हुए हैं उन्हें बाजार मूल्य से 4 गुणा मुआवजा मिले।
नवा रायपुर क्षेत्र में ग्रामीण बसाहट का पट्टा मिले।
वार्षिकी राशि का पूर्ण रूपेण आवंटन किया जाए।
पुनर्वास पैकेज.2013 के तहत सभी वयस्कों को मिलने वाला 1200 वर्गफीट प्लॉट दिया जाए।
साल 2005 से भूमि क्रय.विक्रय पर लगे प्रतिबंध को तत्काल हटाया जाए।
आबादी से लगी गुमटियां, चबूतरे, दुकानें, व्यावसायिक परिसर को 75% प्रभावितों को लागत मूल्य पर देने के प्रावधान का पालन किया जाए।
रिश्तेदारों से मुख्यमंत्री को पत्र लिखवाने का प्रस्ताव
आंदोलनकारी किसान अब अपने रिश्तेदारों से मुख्यमंत्री को पत्र लिखवाने की तैयारी में हैं। प्रस्ताव है कि हर रिश्तेदार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम पत्र भेजेगा। इसमें कहा जाएगा कि उनके रिश्तेदार के साथ अन्याय हो रहा है। वे लोग धरने पर हैं। मुख्यमंत्री उनको न्याय दिलाएं। जल्दी ही यह प्रस्ताव सभा में रखा जाएगा।