• breaking
  • News
  • सरकारी नौकरी : पूर्वोत्तर रेलवे में गेटमैन के 323 पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवारों के लिए 23 फरवरी है आवेदन की आखिरी तारीख

सरकारी नौकरी : पूर्वोत्तर रेलवे में गेटमैन के 323 पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवारों के लिए 23 फरवरी है आवेदन की आखिरी तारीख

3 years ago
140

Many Trains In North Eastern Railway Postponed - महाशिवरात्रि से पूर्व पूर्वोत्तर  रेलवे की कई ट्रेनें स्थगित, जानें अपनी ट्रेन के बारे में विस्तार से |  Patrika News

14 जनवरी 2022/   पूर्वोत्तर रेलवे (नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे) में गेटमैन के पदों पर वैकेंसी निकली हैं। ये भर्ती रेलवे सेल यानी आरआरसी (RRC) द्वारा की जा रही हैं। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल द्वारा उत्तर पूर्व रेलवे में फाटकों पर गेटमैन की भर्ती की जाएगी। इसके लिए जॉब नोटिफिकेशन 11 जनवरी 2022 को जारी किया गया है। आवेदन करने के लिए सिर्फ 10 दिन का समय दिया गया है। रेलवे द्वारा ये भर्तियां लखनऊ मंडल और इज्जतनगर मंडल के लिए की जा रही हैं। लखनऊ मंडल में गेटमैन के 188 पद और इज्जतनगर में 135 पदों पर वैकेंसी है।

योग्यता

मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक यानी 10वीं कक्षा पास या समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है। इस भर्ती के लिए 65 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयु की गणना 01 जुलाई 2022 तक की जाएगी।

सैलरी

ग्रेड पे 1800 (लेवल 1) सैलरी के बराबर मानदेय होगा. वर्तमान दर पर यह मानदेय लगभग 25 हजार रुपये प्रति माह होगा। हालांकि कि ये भर्तियां संविदा के आधार पर की जा रही हैं।

सिलेक्शन प्रोसेस

योग्य उम्मीदवारों का चयन उनकी सैन्य सेवा की अवधि के आधार पर किया जाएगा। चयनित होने वाले कैंडिडेट्स का रेलवे हॉस्पिटल में मेडिकल टेस्ट किया जाएगा। इसके अंतर्गत ए-3 चिकित्सा श्रेणी में उपयुक्त पाए जाने वाले कैंडिडेट्स को ही नियुक्ति दी जाएगी।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

Social Share

Advertisement