• breaking
  • Chhattisgarh
  • सर्दियों में धूप लेने से बढ़ेगी इम्यूनिटी जो ओमिक्रॉन से लड़ने में भी आएगी काम

सर्दियों में धूप लेने से बढ़ेगी इम्यूनिटी जो ओमिक्रॉन से लड़ने में भी आएगी काम

3 years ago
153

Health Benefits Of Sunbathing In Winter Season - सर्दियों में धूप सेंकने के  फायदे, इन समस्याओं से मिल सकती है राहत - Amar Ujala Hindi News Live

03 जनवरी 2022/  जहां गर्मियों की धूप हम सबको परेशान कर देती है, वहीं सर्दियों में ये धूप काफी राहत भरी होती है। सर्दियों में धूप सेंकने का मजा कुछ अलग ही होता है , लेकिन आपको बता दें सर्दियों की धूप कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से भी बचने में कारगर है। इस मौसम में न केवल धूप से शरीर को गर्मी मिलती है, बल्कि इससे शरीर में विटामिन-D की कमी भी पूरी होती है। सनलाइट विटामिन-D का नेचुरल और सबसे अच्छा सोर्स है। इसके अलावा ये बॉडी में कैल्शियम और फास्फोरस की कमी को भी पूरा करता है। विटामिन डी शरीर में रेस्टपीरेट्री टेक्ट इंफेक्शन या रेस्पीरेटरी मसल्स को भी नुकसान से बचाती है। कोरोना से लड़ने के लिए शरीर में विटामिन-D सही मात्रा में होना जरूरी है।

विटामिन-D हम सभी के शरीर के लिए बहुत जरूरी है। अगर शरीर में विटामिन-D का लेवल कम हो जाए तो कई बीमारियां हो सकती हैं।

Social Share

Advertisement