CBSE 10, 12 Board Exam Result : जल्द जारी हो सकता है सीबीएसई बोर्ड टर्म-1 एग्जाम का रिजल्ट, ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा उमंग एप और डिजिलॉकर से करें चेक
31 दिसंबर 2021/ सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा की टर्म 1 परीक्षाएं दिसंबर 2021 में आयोजित करवाई थीं। अब सभी स्टूडेंट्स को सीबीएसई बोर्ड टर्म 1 परीक्षाओं के रिजल्ट का इंतजार है। उम्मीद है कि बोर्ड जनवरी 2022 में सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट जारी कर देगा। रिजल्ट की अपडेटेड जानकारी के लिए सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर विजिट करते रहें। सीबीएसई बोर्ड इस साल 2 टर्म में परीक्षाओं का आयोजन कर रहा है। अगर किसी वजह से टर्म 2 परीक्षा आयोजित नहीं हो पाती है तो टर्म 1 के आधार पर रिजल्ट बनाया जाएगा
1. सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट
सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के एग्जाम रिजल्ट की घोषणा होते ही छात्र सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। ऑफिशल अनाउंसमेंट के बाद कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का लिंक एक्टिवेट किया जाएगा।
2. उमंग ऐप
उमंग ऐप (Umang App) पर भी सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के पहले टर्म का रिजल्ट जारी हो सकता है।अगर रिजल्ट देखते समय सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट क्रैश हो जाती है तो छात्र इस ऐप के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
3. डिजिलॉकर
पिछले साल की तरह इस साल भी सीबीएसई बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट लिंक डिजिलॉकर एप या वेबसाइट पर एक्टिवेट किया जा सकता है। सीबीएसई बोर्ड एग्जाम की मार्कशीट, सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट भी डिजिलॉकर के जरिए जारी किए जाते हैं। ऐसे में छात्रों को इस ऐप का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।