- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- रायपुर के कपड़ा कारोबारियों में कपड़ों में जीएसटी में बढ़ोतरी से रोष, किया प्रदर्शन
रायपुर के कपड़ा कारोबारियों में कपड़ों में जीएसटी में बढ़ोतरी से रोष, किया प्रदर्शन
रायपुर, 31 दिसंबर 2021/ नए साल के शुभारंभ के साथ ही कपड़े व जूते महंगे होने वाले है। एक जनवरी से कपड़े और जूते में जीएसटी में बढ़ोतरी हो रही है। गुरुवार शाम इसके विरोध में कपड़ा कारोबारियों ने अपने संस्थान के बिजली बंद करके जीएसटी के विरोध में नारेबाजी की।
पंडरी थोक कपड़ा व्यापारी संघ के अध्यक्ष चंदर विधानी ने बताया कि इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कपड़ा बाजार के सभी व्यापारी शाम सात बजे गेट नंबर दो पर इकट्ठा हुए। सभी व्यापारियों ने अपने संस्थानों के बिजली बंद कर दिए थे और कपड़े पर बढ़ी हुई जीएसटी वापस लेने की मांग की।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार जीएसटी में बढ़ोतरी से कपड़े व जूते दोनों की कीमतों में बढ़ोतरी होगी। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान थोक कपड़ा व्यापारी संघ के अध्यक्ष चंदर विधानी, रेडीमेड एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय मुकीम के साथ ही बड़ी संख्या में कारोबारी उपस्थित थे। गौरतलब है कि एक जनवरी से कपड़ों में जीएसटी दरों में पांच फीसद से बढ़ाकर 12 फीसद किया जा रहा है। इससे कपड़े की कीमतों में सीधे-सीधे सात फीसद की बढ़ोतरी हो जाएगी। इसी प्रकार जूते में भी जीएसटी की दरों में बढ़ोतरी हो रही है।
कैट भी कर रहा विरोध
इस प्रकार कपड़े व जूते में जीएसटी में बढ़ोतरी का विरोध कन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स(कैट) द्वारा भी किया जा रहा है। कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने कहा कि इससे कपड़े व जूते और महंगे होंगे। इसका पूरा भार भी आम उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। इस कारण इसका विरोध किया जा रहा है।