• breaking
  • News
  • जियो, एयरटेल, Vi ग्राहक ध्यान दें : 1 जनवरी को रिचार्ज कराने पर 31 दिसंबर तक फुर्सत, 1668 रुपए तक बचत भी होगी

जियो, एयरटेल, Vi ग्राहक ध्यान दें : 1 जनवरी को रिचार्ज कराने पर 31 दिसंबर तक फुर्सत, 1668 रुपए तक बचत भी होगी

3 years ago
173
Jio, Airtel, Vi Prepaid Recharge Cashback Offer Upto 1000 Rupees On Paytm  Check Here All Details | Jio Airtel Vi Recharge Cashback: जियो एयरटेल वीआई  के प्रीपेड रिचार्ज पर मिल रहा 1000 रुपये तक का कैशबैक, जानिए कहां और कैसे

नई दिल्ली, 31 दिसंबर 2021/   1 जनवरी 2022 को फोन का रिचार्ज कराया जाए और 31 दिसंबर 2022 तक फुर्सत हो जाए। तो सोचिए कैसा रहेगा? यानी साल के 365 दिन कोई नया रिचार्ज कराने की जरूरत न पड़े। रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया (Vi) जैसी सभी कंपनियों के पास ऐसे प्लान मौजूद हैं। सालभर की वैलिडिटी वाले इन सिंगल रिचार्ज पर अच्छे-खासे रुपए भी बच जाते हैं। हम आपको इन सभी कंपनियों के ऐसे ही डेटा प्लान के बारे में बता रहे हैं।

सबसे पहले जानते हैं कि सालभर वाले रिचार्ज का फायदा क्या है?

सालभर वाले डेटा प्लान से न सिर्फ बार-बार फोन रिचार्ज कराने का झंझट खत्म होता है, बल्कि इससे दो रिचार्ज तक के पैसे भी बच जाते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि सालभर वाले रिचार्ज का अमाउंट बार-बार रिचार्ज कराने वाले प्लान से औसतन कम होता है। वहीं, हर महीने वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिन, 56 दिन या 84 दिन होती है।

28 दिन की वैलिडिटी वाले 13 रिचार्ज कराने पर 364 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसी तरह 56 दिन और 84 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान में भी 28 दिन की वैलिडिटी वाला एक्स्ट्रा रिचार्ज कराना होता है। कुल मिलाकर एक रिचार्ज के एक्स्ट्रा रुपए खर्च करने पड़ते हैं।

अब बात करते हैं कि सालाना प्लान में आपको फायदा कैसे मिलेगा?

सालभर वाले रिचार्ज में रिलायंस जियो ग्राहकों का फायदा

जियो के पास देशभर में करीब 44 करोड़ ग्राहक हैं। सभी ग्राहक अपनी सुविधा और बजट के हिसाब से रिचार्ज भी कराते होंगे। जियो के पास 14 दिन की वैलिडिटी के साथ 365 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान मौजूद हैं। सभी पर अलग-अलग डेटा मिलता है। हालांकि, सालाना रिचार्ज पर मिलने वाले फायदा दूसरे सभी प्लान की तुलना में ज्यादा है। जियो के पास सालभर की वैलिडिटी वाले अभी 4 प्लान हैं। इनमें 2545 रुपए, 2879 रुपए, 3119 रुपए और 4199 रुपए वाले प्लान शामिल हैं। चलिए इन सभी के बारे में जानते हैं।

  • यदि ग्राहक डेली 1.5GB डेटा प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ लेता है तब उसे सालभर में 13 रिचार्ज कराना होंगे। इस प्लान की कीमत 239 रुपए है। यानी 13 रिचार्ज के लिए उसे 3107 रुपए खर्च करने होंगे। जबिक सालभर वाले प्लान में उसको 2545 रुपए ही खर्च करने पड़ रहे हैं। यानी 562 रुपए की बचत हो रही है।
  • अब यदि ग्राहक डेली 2GB डेटा प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ लेता है तब उसे सालभर में 13 रिचार्ज कराना होंगे। इस प्लान की कीमत 299 रुपए है। यानी 13 रिचार्ज के लिए उसे 3887 रुपए खर्च करने होंगे। जबिक सालभर वाले प्लान में उसको 2879 रुपए ही खर्च करने पड़ रहे हैं। यानी 1,008 रुपए की बचत हो रही है।
  • इसी तरह यदि ग्राहक डेली 3GB डेटा प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ लेता है तब उसे सालभर में 13 रिचार्ज कराना होंगे। इस प्लान की कीमत 419 रुपए है। यानी 13 रिचार्ज के लिए उसे 5447 रुपए खर्च करने होंगे। जबिक सालभर वाले प्लान में उसको 4199 रुपए ही खर्च करने पड़ रहे हैं। यानी 1248 रुपए की बचत हो रही है।

सालभर वाले रिचार्ज में भारती एयरटेल ग्राहकों का फायदा

भारती एयरटेल देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। देशभर में उसके पास 35 करोड़ यूजर हैं। कंपनी के पास 365 दिन की वैलिडिटी वाले 3 प्लान मौजूद हैं। इनमें 1799 रुपए, 2999 रुपए और 3359 रुपए वाले प्लान शामिल हैं। सभी प्लान पर कंपनी अलग-अलग सुविधाएं दे रही है। चलिए इन सभी के बारे में जानते हैं।

यदि ग्राहक कुल 2GB डेटा प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ लेता है तब उसे सालभर में 13 रिचार्ज कराना होंगे। इस प्लान की कीमत 179 रुपए है। यानी 13 रिचार्ज के लिए उसे 2327 रुपए खर्च करने होंगे। जबिक सालभर वाले प्लान में उसको 1799 रुपए ही खर्च करने पड़ रहे हैं। यानी 528 रुपए की बचत हो रही है।

  • अब यदि ग्राहक डेली 2GB डेटा प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ लेता है तब उसे सालभर में 13 रिचार्ज कराना होंगे। इस प्लान की कीमत 359 रुपए है। यानी 13 रिचार्ज के लिए उसे 4667 रुपए खर्च करने होंगे। जबिक सालभर वाले प्लान में उसको 2999 रुपए ही खर्च करने पड़ रहे हैं। यानी 1668 रुपए की बचत हो रही है।

सालभर वाले रिचार्ज में वोडाफोन आइडिया (Vi) ग्राहकों का फायदा

वोडाफोन आइडिया (Vi) के पास देशभर में 27 करोड़ यूजर हैं। जियो और एयरटेल के बाद ये देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भी है। वीआई के पास 365 दिन की वैलिडिटी वाले कुल 3 प्लान हैं। इसमें 1799 रुपे, 2899 रुपए और 3099 रुपए वाले डेटा प्लान शामिल हैं। सभी प्लान पर कंपनी अलग-अलग सुविधाएं दे रही है। चलिए इन सभी के बारे में जानते हैं।

  • यदि ग्राहक कुल 2GB डेटा प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ लेता है तब उसे सालभर में 13 रिचार्ज कराना होंगे। इस प्लान की कीमत 179 रुपए है। यानी 13 रिचार्ज के लिए उसे 2327 रुपए खर्च करने होंगे। जबिक सालभर वाले प्लान में उसको 1799 रुपए ही खर्च करने पड़ रहे हैं। यानी 528 रुपए की बचत हो रही है।
  • अब यदि ग्राहक डेली 1.5GB डेटा प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ लेता है तब उसे सालभर में 13 रिचार्ज कराना होंगे। इस प्लान की कीमत 299 रुपए है। यानी 13 रिचार्ज के लिए उसे 3887 रुपए खर्च करने होंगे। जबिक सालभर वाले प्लान में उसको 2899 रुपए ही खर्च करने पड़ रहे हैं। यानी 988 रुपए की बचत हो रही है।
  • अब यदि ग्राहक डेली 1.5GB डेटा प्लान 56 दिन की वैलिडिटी के साथ लेता है, जिसमें उसे डिज्नी हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है, तब उसे सालभर में 6 रिचार्ज के साथ एक 28 दिन की वैलिडिटी वाला रिचार्ज भी कराना होगा। 56 दिन वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत 479 रुपए है। यानी 6 रिचार्ज के लिए उसे 2874 रुपए के साथ 299 रुपए एक्स्ट्रा खर्च करने होंगे। इस तरह उसे कुल 3173 रुपए खर्च करने होंगे। जबिक सालभर वाले प्लान में उसको 3099 रुपए ही खर्च करने पड़ रहे हैं। यानी 74 रुपए की बचत हो रही है।
Social Share

Advertisement