• Uncategorized
  • टीम इंडिया के सुपरस्टार हरभजन सिंह ने क्रिकेट को कहा अलविदा

टीम इंडिया के सुपरस्टार हरभजन सिंह ने क्रिकेट को कहा अलविदा

3 years ago
158
Harbhajan Singh retires: क्रिकेट जगत ने हरभजन के योगदान को सराहा, गंभीर  बोले 'Superstar' - twitter reaction on harbhajan singh retirement news  sachin tendulkar gautam gambhir tspo - AajTak

नई दिल्ली, 24 दिसंबर 2021/ भारत के स्टार स्पिनर हरभजन सिंह ने शुक्रवार 24 दिसंबर 2021 को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. हरभजन सिंह ने भारत के लिए साल 1998 में अपना डेब्यू किया था और अब 23 साल बाद उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से दूरी बनाने का मन बना लिया है. इस बात की जानकारी भज्जी ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस को दी.

हरभजन सिंह ने 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तरफ से टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने भारत की तरफ से 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट लेने का कारनामा किया है. भज्जी गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले से भी टीम के लिए अहम योगदान देते रहे हैं. अनिल कुंबले (619), कपिल देव (434) और रविचंद्रन अश्विन (427) के बाद हरभजन सिंह ने भारत के लिए सबसे अधिक टेस्ट विकेट झटकने का काम किया है.

हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं उस खेल को अलविदा कह रहा हूं जिसने मुझे जीवन में सब कुछ दिया है, सभी अच्छी चीजें भी समाप्त हो जाती हैं. मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस 23 साल के लंबे सफर को बेहतरीन और यादगार बनाया. मैं काफी पहले ऐसा करना चाहता था लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ अपने कमिटमेंट के कारण मैं चाहता था कि इस साल उनके साथ ही रहूं. हर किसी की तरह मैं भी इंडिया जर्सी में टीम को अलविदा कहना चाहता था लेकिन तकदीर को शायद कुछ और मंजूर था. मैं जिस टीम के लिए भी खेला हूं मैंने हमेशा कोशिश की कि वह हमेशा टॉप पर रहे. चाहे वह भारतीय टीम हो पंजाब की टीम हो या फिर मुंबई इंडियंस.

1998 में खेला था पहला टेस्ट

पंजाब से आने वाले हरभजन सिंह ने अपना पहला टेस्ट मैच 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 2015 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। वहीं भज्जी ने अपना पहला वनडे मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 1998 में खेला था। उनका आखिरी वनडे मुकाबला 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ था।

भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेल चुके हैं भज्जी
भज्जी निकनेम से मशहूर हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के लिए 103 टेस्ट मैच खेले हैं। उनके नाम 417 विकेट दर्ज है। वनडे में उन्होंने 236 मैचों में 269 विकेट लिए हैं। टी-20 में भज्जी ने भारत के लिए 28 मुकाबले खेले हैं। इनमें उन्होंने 25 विकेट झटके हैं।

2016 एशिया कप में अपना आखिरी मुकाबला खेला था
2016 में हरभजन ने यूएई के खिलाफ एशिया कप में अपना आखिरी टी-20 मैच खेला था। यही उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच भी था। IPL में हरभजन के नाम 163 मैच में 150 विकेट दर्ज है। वे मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं।

41 साल के हरभजन इस IPL सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे। हालांकि IPL 2021 के दूसरे फेज में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

Social Share

Advertisement