• breaking
  • Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी में 3707 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 5 जनवरी से, व्यापम से भी होंगी 200 भर्तियां

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी में 3707 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 5 जनवरी से, व्यापम से भी होंगी 200 भर्तियां

3 years ago
162
Sarkari Naukri Jobs 2021 Live Updates: देशभर के सरकारी विभागों में निकली  नौकरियां, जानें पूरी डिटेल्स - Sarkari naukri sarkari job 2021 recruitment  notification details vacancies live updates govt job ...

रायपुर, 23 दिसंबर 2021/    छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवकों को सरकारी संस्थाओं से जुड़कर काम करने का मौका मिल रहा है। प्रदेश के बिजली विभाग की स्टेट पावर कंपनी में 3707 पदों पर भर्ती के लिये परीक्षा जनवरी में होगी। व्यापम भी 200 पदों पर सुपरवाइजरों की भर्ती कर रहा है। डिप्टी कलेक्टर या DSP बनने का सपना देख रहे कैंडिडेट्स के लिए CGPSC ने 171 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की है। इस रिपोर्ट में जानिए इन तीनों भर्ती प्रक्रियाओं के बारे में सब कुछ।

स्टेट पावर कंपनी
छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी ने 3707 पदों की भर्ती के लिए परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी हैं। जूनियर इंजीनियर (कनिष्ठ अभियंता) व डाटा एंट्री आपरेटर की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा 5 से 14 जनवरी तक होगी। अभ्यर्थियों को 23 दिसम्बर से प्रवेश पत्र उनके ई-मेल आई.डी. पर भेजे जाएंगे।

इसी तरह परिचारक (लाइन) के लिए डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और शारीरिक दक्षता परीक्षा 18 जनवरी से होगी। कट आफ मार्क्स (न्यूनतम अंक) की जानकारी cspc.co.in पर अपलोड कर दी गई है। पॉवर होल्डिंग कंपनी के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) मनोज खरे ने बताया कि जेई के 307 पदों के लिये लगभग 42 हजार आवेदक तथा डाटा एंट्री आपरेटर के 400 पदों के लिये 88 हजार आवेदक हैं। इनके लिये तीन पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। रायपुर, भिलाई-दुर्ग और बिलासपुर में 24 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां आनलाइन कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा, इसमें 100 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इसी तरह परिचारक (लाइन) के तीन हजार पदों के लिये तीन गुना उम्मीदवारों को बुलाया गया है। इस पद के लिये दस्तावेजों का सत्यापन व दक्षता परीक्षा (शारीरिक) 18 जनवरी से 5 फरवरी तक ली जाएगी। इसके लिये क्षेत्रीय मुख्य अभियंता कार्यालय गुढ़ियारी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, रायगढ़, अंबिकापुर और जगदलपुर में केंद्र बनाए गए हैं।

व्यापम की परीक्षा
छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (व्यापम) ने 100 सुपरवाइजर और 100 आंगनबाड़ी वर्कर सुपरवाइजर पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए हैं। उम्मीदवार 30 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। जिसके बाद 23 जनवरी 2022 को पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। पदों के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। हालांकि सुपरवाइजर (आंगनवाड़ी वर्कर) पदों के लिए 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को छत्तीसगढ़ व्यापम की ऑफिशियल वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in पर जाना होगा।

बनें डिप्टी कलेक्टर
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने 171 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें डिप्टी कलेक्टर के 15, DSP के 30 पदों के साथ अन्य पदों पर भर्तियां शामिल हैं। इन पदों के लिए एक दिसंबर की दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट http://www.psc.cg.gov.in के जरिए 30 दिसंबर 2021 की रात 11.59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
इसमें प्रारंभिक परीक्षा 13 फरवरी 2022 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। वहीं मुख्य परीक्षा के लिए 26, 27, 28 और 29 मई निर्धारित की गई है। आवेदन में त्रुटि सुधार 31 दिसंबर से 4 जनवरी 2022 तक किया जा सकता है।

Social Share

Advertisement