• breaking
  • Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने दी एक साथ कई जगहों पर दबिश, कोरबा रायपुर बिलासपुर के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमार कार्यवाही

छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने दी एक साथ कई जगहों पर दबिश, कोरबा रायपुर बिलासपुर के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमार कार्यवाही

3 years ago
145
दीपक सिंघल के चौबे कॉलोनी स्थित घर में सुबह 5 बजे से कार्रवाई जारी।

रायपुर, 22 दिसंबर 2021/  आयकर विभाग छत्तीसगढ़ के तीन शहरों में 7 कारोबारियों और पूर्व अफसरों के यहां छापा मारा है। यह कार्रवाई रायपुर, दुर्ग और कोरबा में हो रही है। छापे की चपेट में आये कारोबारी, कोयला, परिवहन, सराफा जैसे कारोबार से जुड़े हुए हैं। आयकर विभाग को इनकी ओर से कर चोरी की आशंका है।

आयकर अधिकारियों की अलग-अलग टीमों ने बुधवार तड़के 5 बजे रायपुर के चौबे कॉलोनी में रवि सिंघल के घर पर पहुंची। उसी समय रायपुरा ओवरब्रिज के किनारे स्थित उनके दफ्तर पर भी अधिकारी पहुंच गये। रवि सिंघल रायगढ़ की कंपनी स्कॉई अलॉइज के मालिक हैं। अंदर पहुंचने के बाद अधिकारियों ने पूरे घर को अपने घेरे में ले लिया। किसी को अंदर से बाहर जाने की और बाहर से भीतर आने की इजाजत नहीं मिली। उसी समय शंकर नगर के ओम श्री अपार्टमेंट में अलका सोनी के यहां वॉलफोर्ट सिटी में प्रदीप अग्रवाल के घर और अमित-सुमित अग्रवाल के तेलीबांधा स्थित कार्यालय पर छापा पड़ा। दीपक सिंघल के चौबे कॉलोनी स्थित घर में सुबह 5 बजे से कार्रवाई जारी।

दुर्ग के पंचशील नगर में भी एक कारोबारी के घर में छापा पड़ा है। संयुक्त संचालक स्तर के एक रिटायर्ड अफसर बीएन ठाकुर के यहां भी छापे की खबर है। अभी तक उनका शुरुआती विवरण भी नहीं मिल पाया है। सूत्रों के मुताबिक इन कारोबारियों की ओर से कर चोरी की आशंका है। शुरुआती जांच के बाद आयकर विभाग ने इनपर एक साथ छापा डाला है। दस्तावेजों की जांच के बाद कुछ पता चल पाएगा। कोरबा में भगवानदास अग्रवाल के यहां भी आईटी की रेड जारी है।

कोरबा के ज्वेलरी व्यवसायी भगवान दास अग्रवाल के घर आयकर विभाग की टीम पहुंची है। करीब 20 अधिकारियों-कर्मचारियों की टीम ने सुबह 5-5.30 बजे अग्रवाल के घर पर दस्तक दी। उसके बाद से ही जांच जारी है। भगवान दास अग्रवाल कोरबा में ज्वैलरी फ्रेंचाइजी अनोपचंद-तिलोकचंद के संचालक हैं।

Social Share

Advertisement