• breaking
  • News
  • लखीमपुर केस में विपक्ष ने मांगा मंत्री अजय मिश्रा का इस्तीफा, राहुल बोले- किसानों को मारने वाले को बचा रही सरकार

लखीमपुर केस में विपक्ष ने मांगा मंत्री अजय मिश्रा का इस्तीफा, राहुल बोले- किसानों को मारने वाले को बचा रही सरकार

3 years ago
145
संसद राउंडअप: राहुल गांधी ने गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का मांगा इस्तीफा,  हंगामेदार रहा सदन | Parliament Roundup: Rahul Gandhi asks for the  resignation of Minister of State for ...

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, यह एक मंत्री है जिसके बेटे ने किसानों को मारा है। जीप के नीचे कुचला है। रिपोर्ट आई है कि यह एक कॉन्सपिरेसी है। प्रधानमंत्री उस मंत्री के बारे में कुछ नहीं करते हैं। मैं जानता हूं कि जैसे ही मैं यहां बोलना बंद करूंगा तो आप लोग कुछ न कुछ दूसरे सवाल करके अटेंशन डाइवर्ट करने की कोशिश करेंगे। न मीडिया अपना काम कर रही है, न सरकार अपना काम कर रही है।

प्रधानमंत्री कहते हैं कि मैं किसानों से माफी मांगता हूं, दूसरी तरफ किसानों को मारने वाले मंत्री को बचाते हैं। उसे अपनी कैबिनेट से हटाते नहीं हैं।

Social Share

Advertisement