• breaking
  • Chhattisgarh
  • बीरगांव नगर निगम के 95 केंद्रों में शुरू हुआ मतदान, 40 पार्षद पदों के लिए 186 उम्मीदवारों में लड़ाई

बीरगांव नगर निगम के 95 केंद्रों में शुरू हुआ मतदान, 40 पार्षद पदों के लिए 186 उम्मीदवारों में लड़ाई

3 years ago
211

रायपुर, 20 दिसंबर 2021/ छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बीरगांव नगर निगम के 95 केंद्रों पर मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो गया। यहां के 80 हजार से अधिक मतदाता 186 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं। कई क्षेत्रों में मतदान को लेकर लोगों में उत्साह नजर आया। वे मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे से पहले ही पहुंच गए थे। मतदान, शाम 5 बजे तक चलना है। बीरगांव में अब तक 7.25 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

अधिकारियों ने बताया, बीरगांव नगर निगम के 40 वार्डों के लिए 20 दिसंबर को मतदान होना है। इस चुनाव में कुल 186 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें से कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने सभी 40 वार्डों में उम्मीदवार उतारे हैं। दूसरे राजनीतिक दलों के भी 20 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं 46 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहे हैं।

बीरगांव में कुल 95 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां मतदाताओं की संख्या 80 हजार 441 है। जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 36 हजार 799 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 43 हजार 627 है। बीरगांव में 15 मतदाता थर्ड और अन्य जेंडर के भी हैं। बताया जा रहा है कि दिन चढ़ने के साथ मतदाताओं की भीड़ भी बढ़ेगी। राजनीतिक दलों के एजेंट मतदाताओं को बूथ तक लाने के लिए मोहल्लों में सक्रिय दिख रहे हैं।

गोबरा-नवापारा में एक वार्ड का चुनाव
रायपुर की गोबरा-नवापारा नगर पालिका में वार्ड 14 में उपचुनाव हो रहा है। यहां दोनों बूथों पर मतदान शुरू हो चुका है। इस वार्ड में 4 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है। उनमें से एक-एक कांग्रेस और भाजपा के प्रतिनिधि हैं और दो निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। कुल एक हजार 91 मतदाताओं को यहां अपना पार्षद चुनना है।

23 दिसंबर को होगा हार-जीत का फैसला
उम्मीदवारों की हार-जीत का फैसला 23 दिसंबर को होगा। बीरगांव नगर निगम चुनाव की मतगणना आडवाणी आरलीकान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में होगी। वहीं नवापारा के शासकीय हरिहर उच्चतर माध्यमिक स्कूल में गोबरा नवापारा नगर पालिका उपचुनाव की मतगणना होनी है।

प्रशासन ने सेक्टर में बांटकर तैनात किए मजिस्ट्रेट
उप जिला निर्वाचन अधिकारी यूएस अग्रवाल ने बताया कि बीरगांव के लिए 95 और गोबरा नवापारा के लिए 2 मतदान दल बनाए गए हैं। मतदान केंद्रों को पांच सेक्टरों में बांटकर 10 मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। सभी सेक्टर प्रभारियों को भी मजिस्ट्रेट का पावर दिया गया है।

Social Share

Advertisement