• breaking
  • News
  • ओमिक्रॉन के डर से मुंबई में कड़े प्रतिबंध : पूरे शहर में 31 दिसंबर तक लगी धारा 144, नए साल और क्रिसमस का जश्न पड़ेगा फीका

ओमिक्रॉन के डर से मुंबई में कड़े प्रतिबंध : पूरे शहर में 31 दिसंबर तक लगी धारा 144, नए साल और क्रिसमस का जश्न पड़ेगा फीका

3 years ago
709

Mumbai Coronavirus Restrictions Update | 144 Imposed Omicron Variant Of  COVID In Mumbai | पूरे शहर में 31 दिसंबर तक लगी धारा 144, नए साल और क्रिसमस  का जश्न पड़ेगा फीका - Dainik Bhaskar

मुंबई, 16 दिसंबर 2021/  ओमिक्रॉन संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच मुंबई में बचे हुए साल यानी 31 दिसंबर तक धारा 144 लगा दी गई है। इस दौरान किसी भी सार्वजनिक सभा, रैली या प्रदर्शन की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा 5 से ज्यादा लोग एक जगह पर जमा नहीं हो सकते। मुंबई पुलिस के इस एक्शन के बाद इस बार मुंबई में क्रिसमस और नए साल का जश्न फीका पड़ सकता है। नियमों का कड़ाई से पालन करवाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को फील्ड यानी सड़कों पर उतारा जा रहा है। बिना मास्क के घूमने वालों पर भी जुर्माना लगाया जाएगा।

मुंबई पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि किसी भी कार्यक्रम में केवल 50 फीसदी लोगों को ही शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। इसमें भी वे ही लोग शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने वैक्सीन के दोनों डोज लगवाए हैं। आदेश में यह भी कहा गया है कि दुकान, प्रतिष्ठान, मॉल, कार्यक्रम और सभा में भी पूरी तरह वैक्सीन लगवा चुके लोग ही होने चाहिए। ऐसे स्थानों पर सभी आने वालों और ग्राहकों को कोरोना वैक्सीन भी लगाई जाएगी।

मुंबई पुलिस के मुताबिक, सभी सार्वजनिक परिवहन का उपयोग केवल पूरी तरह वैक्सीन लगवाने वाले व्यक्ति ही कर पाएंगे। महाराष्ट्र में यात्रा करने वाले सभी लोगों को या तो वैक्सीन की दोनों डोज लगे होने चाहिए या उनके पास 72 घंटे में की गई आरटी-पीसीआर रिपोर्ट होनी चाहिए।

238 नए मामले आए सामने
मुंबई में बुधवार को कोरोना वायरस के 238 नए मामले सामने आए। इसी के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,65,934 हो गई है। हालांकि, कल कोरोनावायरस से किसी की मौत दर्ज नहीं की गई है। अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 16,360 हो गई है। महाराष्ट्र में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट के 32 मामले सामने आए हैं, इससे मुंबई महानगर क्षेत्र भी शामिल है।

राज्य में चार ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 4 नए मामलों की बुधवार को पुष्टि हुई है। इनमें से दो मरीज ओसमानाबाद और एक-एक मुंबई और बुलढाना के हैं। राज्य में अब तक 32 लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 25 ठीक हो चुके हैं। बुलढाना में कोरोनावायरस के ‘ओमिक्रॉन’वैरिएंट के पहले मामले की पुष्टि हुई। दुबई से लौटे 67 वर्षीय बुजुर्ग के इस वैरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

Social Share

Advertisement