• breaking
  • News
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1226 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन की आखिरी तारीख 29 दिसंबर

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1226 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन की आखिरी तारीख 29 दिसंबर

3 years ago
796

एसबीआइ में युवाओं के लिए मौका, सर्कल बेस्ड ऑफिसर के 1226 पदों पर निकली भर्ती,  ऐसे करें आवेदन - Lok Saakshya

13 दिसंबर 2021/  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इस भर्ती अभियान के माध्यम से 1200 से ज्यादा खाली पदों को भरने जा रहा है। जिसके ऑनलाइन आवेदन 09 दिसंबर 2021 से शुरू हो चुके हैं। योग्य उम्मीदवार एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in. पर जाकर 29 दिसंबर 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड में अप्लाई कर सकते हैं।

एसबीआई सीबीओ भर्ती 2021 तीन स्टेप्स के आधार पर की जाएगी। इनमें रिटन एग्जाम, स्क्रीनिंग टेस्ट और इंटरव्यू शामिल हैं। इन स्टेप्स के आधार पर मेरिट लिस्ट में जगह पाने वाले उम्मीदवारों को बैंक में नौकरी मिलेगी। लिखित परीक्षा जनवरी 2022 में आयोजित की जा सकती है, जिसके एडमिट कार्ड जनवरी के पहले सप्ताह में ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे।

पदों की संख्या : 1226

वैकेंसी डिटेल्स

  • सीबीओ रेग्यूलर वैकेंसी – 1100 पद
  • एसबीआई सीबीओ बैकलॉग वैकेंसी – 126 पद
  • एसबीआई बैंक में कुल खाली पदों की संख्या – 1226

स्टेट वाइज वैकेंसी डिटेल्स

  • मध्य प्रदेश – 162 पद
  • छत्तीसगढ़ – 52 पद
  • राजस्थान – 104 पद
  • कर्नाटक – 278 पद
  • तमिलनाडु – 276 पद
  • गुजरात – 354 पद

आयु सीमा
आवेदकों की उम्र 01 दिसंबर 2021 को कम से कम 21 और अधिकतम 30 वर्ष तक होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मापदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।

आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी या ईड्ब्ल्यूएस के उम्मीदवारों को 750 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि अन्य सभी उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है।

कौन कर सकता है आवेदन?
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट उम्मीदवार इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा लोकल लैंग्वेज की अच्छी समझ होनी चाहिए।

Social Share

Advertisement