• breaking
  • News
  • चंडीगढ़, कर्नाटक और आंध्र में ओमिक्रॉन के नए मामलों के साथ देश में कुल 36 केस; सभी विदेश से लौटे थे

चंडीगढ़, कर्नाटक और आंध्र में ओमिक्रॉन के नए मामलों के साथ देश में कुल 36 केस; सभी विदेश से लौटे थे

3 years ago
159

Omicron: देश के इन दो और राज्यों में नए वैरिएंट की एंट्री, कर्नाटक में  तीसरा...भारत में कुल 36 केस - omicron new variant entry in these 2 more  states of the country

नई दिल्ली, 12 दिसंबर 2021/  कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भारत में भी बढ़ रहे हैं. रविवार को ओमिक्रॉन (Omicron) के कर्नाटक, चंडीगढ़ और आंध्र प्रदेश में एक-एक मामले सामने आए हैं. भारत में ओमिक्रॉन के अब तक कुल 36 मामले सामने आ चुके हैं. बता दें, भारत सरकार ओमिक्रॉन से निपटने के लिए सतर्कता बरत रही है. केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि वह टेस्टिंग और वैक्सीनेशन पर जोर दिया जाए.

कर्नाटक में आज ओमिक्रॉन के तीसरे केस की पुष्टि हुई है। ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाया गया 34 साल का यह शख्स साउथ अफ्रीका से लौटा था। वहीं,आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ में भी ओमिक्रॉन के नए संक्रमितों की पहचान हुई है। इसके साथ ही अब देश में ओमिक्रॉन के कुल 36 केस हो गए हैं।

कर्नाटक के हेल्थ मिनिस्टर डॉ. के. सुधाकर ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए 5 प्राइमरी और 15 सेकेंडरी कांटैक्ट को ट्रेस किया गया है। इनके सैंपल्स भी टेस्टिंग के लिए भेजे गए हैं। संक्रमित व्यक्ति को आइसोलेट कर गवर्मेंट हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट दिया जा रहा है।

चंडीगढ़ में जो 20 वर्षीय युवक संक्रमित पाया गया है, वह इटली से अपने रिश्तेदारों से मिलने आया था. 22 दिसंबर को वह इटली से भारत आया था, इसके बाद से वह होम क्वारंटीन था, फिर एक दिसंबर को दोबारा जांच होने पर वह कोविड पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद उसका सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था, जिसमें ओमिक्रॉन के संक्रमण की पुष्टि हो गई.

युवक में किसी तरह के कोई लक्षण नहीं देखे गए और उसने इटली में Pfizer वैक्सीन की डोज भी ले रखी थी. उसके संपर्क में आने वाले परिवार के सात लोगों को भी क्वारंटीन किया गया है. उन सभी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन रविवार को फिर उनकी कोरोना जांच की गई है.

वहीं, आंध्र प्रदेश में ओमिक्रॉन संक्रमित व्यक्ति आयरलैंड से लौटा है. राज्य में ओमिक्रॉन का यह पहला मामला है. कर्नाटक में जो मरीज मिला है, वह दक्षिण अफ्रीका से लौटा था. कर्नाटक में अब तक ओमिक्रॉन के तीन मामले सामने आ चुके हैं. दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात सहित राज्यों में ओमिक्रॉन के मामले पाए गए हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं.

कोविड-19 का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन, जिसे “काफी संक्रामक” माना जा रहा है, अब तक कम से कम 59 देशों में फैल चुका है. ओमिक्रॉन को रोकने के लिए दुनियाभर के देश नई पाबंदियां ला रहे हैं. सरकार ने बरती जा रही ढिलाई-मास्क के इस्तेमाल से बचना और वैक्सीनेशन में देरी- के खिलाफ चेतावनी दी है.

Social Share

Advertisement