- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- एबीपी न्यूज चैनल के शिखर सम्मेलन में बोले भूपेश “डरता तो मैं नहीं साहब, झीरम की घटना के बाद अब मौत से भी डर नहीं लगता”
एबीपी न्यूज चैनल के शिखर सम्मेलन में बोले भूपेश “डरता तो मैं नहीं साहब, झीरम की घटना के बाद अब मौत से भी डर नहीं लगता”
3 years ago
159
0
रायपुर, 11 दिसंबर 2021/ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार सुबह एबीपी न्यूज़ चैनल के शिखर सम्मेलन में शामिल हुए हैं। सीएम बघेल ने कहा है कि नक्सल प्रभावित प्रदेश में रहा हूँ, डरता तो मैं नही साहब। झीरम घाटी की घटना के बाद से मौत से भी डर नही लगता।गुजरात मॉडल क्या है, 7 साल से हम लोग ढूंढ रहे मिलता नहीं। राहुल गांधी कहते थे कि हमारी जब सरकार बने तो लोगो को लगे कि आम जनता की सरकार है। सरकार पर जनता ने विश्वास किया। बम्पर जीत, 3 चौथाई बहुमत मिला। सबसे पहला काम, एयरपोर्ट से सीधे मंत्रालय गए। कैबिनेट का पहला फैसला 11 लाख किसानों का 9 हजार करोड़ रुपए ऋण माफी का। दूसरा 2500 रुपये धान खरीदी का। फिर लोहंडीगुड़ा में आदिवासियों की जमीन वापसी का फैसला लिया।