• breaking
  • Chhattisgarh
  • पता पूछने के बहाने लोगों से लूटते थे फोन, कैमरों से बचने बिना नंबर प्लेट के स्कूटर का इस्तेमाल; 2 गिरफ्तार

पता पूछने के बहाने लोगों से लूटते थे फोन, कैमरों से बचने बिना नंबर प्लेट के स्कूटर का इस्तेमाल; 2 गिरफ्तार

3 years ago
151
पुलिस की गिरफ्त में शातिर। - Dainik Bhaskar

रायपुर, 11 दिसंबर 2021/   रायपुर की पुलिस ने दो शातिर चोरों को शुक्रवार शाम गिरफ्तार किया। अब इन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा है। इन शातिरों ने पुलिस को पूछताछ में जो बातें बताईं उससे साबित हुआ है कि राजधानी में मोबाइल चुराकर एक गैंग इसे बंगाल के बाजार में आसानी से खपा देता है। पुलिस सूत्रों की मानें तो बंगाल से ये मोबाइल नेपाल या बांग्लादेश भी भेजे जा सकते हैं। इस हथकंडे की ‌वजह से लंबे वक्त से शहर के दर्जनों लोगों को उनके चोरी हुए मोबाइल नहीं मिल सके। इस मामले में गिरफ्तार किए गए दो शातिरों के पास से पुलिस को 23 मोबाइल मिले हैं। जो शहर के अलग-अलग 23 लोगों से 23 जगहों पर लूटे या चुराए गए हैं।

पुलिस ने जिन्हें गिरफ्तार किया उन युवकों में गुढ़ियारी के राम नगर का रहने वाला प्रिंस बागड़े और उसका साथी शंकर सिंह ठाकुर उर्फ पन्ना है। ये दोनों अपने सफेद स्कूटर में साथ घूमा करते थे। सड़क के किनारे पैदल चल रहे या बाइक पर सवार लोगों के करीब ये अपना स्कूटर ले जाते थे। किसी से पता पूछने तो किसी से टाइम देखने के बहाने बात करते हुए उसका मोबाइल फोन छीनकर भाग जाया करते थे। पुलिस की नजरों और CCTV फुटेज से बचने के लिए ये बदमाश अपना चेहरा ढंकते थे, स्कूटर का नंबर प्लेट निकालकर रखते थे।

कैटरिंग का काम और बंगाल का कनेक्शन
पुलिस को रायपुर में कैटरिंग का काम करने वाले के बारे में जानकारी हासिल हुई है। हालांकि इस शख्स के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। पुलिस को इसकी तलाश है। गिरफ्तार हुए युवकों ने बताया कि बंगाल का रहने वाला वही आदमी चाेरी के सारे माेबाइल इनके पास से खरीदकर कोलकाता और बंगाल के दूसरे छोटे शहरों में बेच दिया करता था।

पिछले कुछ हफ्तों से वो डीलर बंगाल में ही है। इस बीच चोरी के मोबाइल उसे ही बेचने के लिए चोरों ने जमा कर रखे थे मगर उससे पहले पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया। मौदहापारा थाने की पुलिस कई दिनों से उन तमाम जगहों के CCTV फुटेज को जांच रही थी, जहां वारदात हुई। इन युवकों को पहचानने वाले पुलिस मुखबीरों ने फुटेज देखकर इनकी तस्दीक की और ये दोनों पकड़े गए।

Social Share

Advertisement