• breaking
  • Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहा कोरोना : प्रदेश में 40 नए मरीज मिले, अब एक्टिव केस 352; रायपुर, दुर्ग, रायगढ़ और कोरबा सबसे संक्रमित जिले

छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहा कोरोना : प्रदेश में 40 नए मरीज मिले, अब एक्टिव केस 352; रायपुर, दुर्ग, रायगढ़ और कोरबा सबसे संक्रमित जिले

3 years ago
137
Raipur News | Raipur Latest News in Hindi | रायपुर (न्यूज़) समाचार - Dainik Bhaskar

रायपुर, 10 दिसंबर 2021/  छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीज फिर बढ़ने लगे हैं। गुरुवार को प्रदेश भर में 40 नए लोगों में संक्रमण का पता चला है। किसी मरीज की मौत की रिपोर्ट नहीं है, लेकिन प्रदेश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 352 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात जारी रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को दिन भर में 25 हजार 999 नमूनों की जांच हुई। इसमें 40 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इस समय प्रदेश का पॉजीटिविटी रेट 0.15% है। सबसे अधिक 9-9 मरीज रायगढ़ और कोरबा जिलों में मिले हैं। रायपुर में 6 और धमतरी-बिलासपुर जिलों में 3-3 मरीजों का पता चला है।

अभी प्रदेश में सबसे अधिक 57 एक्टिव केस रायपुर जिले में हैं। दुर्ग जिले में 46, रायगढ़ में 41 और कोरबा में 36 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके लाेगाें की संख्या बढ़कर 10 लाख 7 हजार 115 हो चुकी है। मध्य नवंबर के बाद छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दर में बढ़त दिखी है।

अब पांच जिलों में ही शून्य संक्रमण

अभी प्रदेश भर में केवल पांच ही जिले ऐसे हैं जहां कोरोना का कोई एक्टिव केस नहीं है। इनमें नारायणपुर, सुकमा, कोरिया, सरगुजा और गरियाबंद जिला शामिल है। दूसरी लहर के बाद लगातार शून्य संक्रमण की स्थिति में बने रहे बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिलों में 3 से 8 एक्टिव केस मौजूद हैं।

17 जिलों में कोई नया मामला नहीं मिला

गुरुवार रात आई रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के 17 जिले ऐसे हैं जहां से कोरोना का कोई नया मरीज नहीं मिला है। इन जिलों में बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, बलौदा बाजार, महासमुंद, गरियाबंद, मुंगेली, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, सरगुजा, कोरिया, बलरामपुर, जशपुर, कोण्डागांव, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर जिले शामिल हैं। यह स्थिति कुछ दिनों तक बनी रही तो यहां के सभी मरीज ठीक हो चुके होंगे।

एक दिन पहले दिसंबर की पहली मौत

एक दिन पहले यानी बुधवार को दुर्ग जिले में एक मरीज की कोरोना से मौत हो गई। यह दिसंबर में हुई पहली मौत है। नवंबर में 16 मरीजों की जान चली गई थी। प्रदेश में अब तक 13 हजार 594 लोगों की जान इस महामारी की वजह से जा चुकी है।

Social Share

Advertisement