• breaking
  • Chhattisgarh
  • सोमवार से इस जिले के सभी स्कूल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे।

सोमवार से इस जिले के सभी स्कूल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे।

3 years ago
120

school reopen news expert panel advises to karnataka government to open  school soon corona virus kab khulega schoo prt | School Reopen: विशेषज्ञों  के पैनल ने सौंपी रिपोर्ट, कहा- स्कूलों का फिर

पेंड्रा, 05 दिसंबर 2021/   छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में कोरोना संक्रमण फिर बढ़ रहा है। इतना ही नहीं जिले के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र भी संक्रमित हो रहे है। वहीं प्रिंसिपल दंपती भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के सभी स्कूलों के लिए निर्देश जारी किया है। अभी तक 100 फीसदी उपस्थिति के साथ स्कूल खुल रहे थे। यह प्रदेश का पहला ऐसा जिला है जिसने एक बार फिर छात्रों की संख्या आधी कर दी है।

निर्देश के अनुसार सोमवार से अब जिले के सभी स्कूल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। यानि सोमवार से स्कूल में 50 प्रतिशत बच्चे ही पढ़ने आएंगे। इसके अलावा स्कूलों में कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। निर्देश में डीईओ ने स्कल प्रबंधनों से कहा है कि एक रोस्टर बनाए। जिसके अनुसार बच्चों को पचास प्रतिशत क्षमता के साथ ही स्कूल बुलाया जाए। स्कूलों में कोविड गाइडलाइन के तहत जरूरी व्यवस्था भी करें। इधर, एक ही दिन में 4 मरीजों के मिलने के बाद प्रशासन की चिंता और बढ़ गई है। शनिवार को 4 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

संभावित तीसरी लहर आ चुकी है

जिले में यदि पिछले 3 दिनों की बात की जाए तो 6 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। कलेक्टर भी कह चुकी हैं कि जिले में संभावित तीसरी लहर आ चुकी है। इसी वजह से जिले में रविवार से और सख्ती बरती जा रही है। जिले में रविवार से मास्क नहीं पहनने, नियमों को नहीं मानने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। साथ ही हाट बाजार में भी कार्रवाई शुरू की गई है। शनिवार से प्रशासन ने जिले में मुनादी का काम शुरू किया है। प्रशासन ने कोरोना टेस्टिंग, टारगेट बेस्ट टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के काम को भी सख्ती से करने के निर्देश दिए हैं।

दिल्ली से लौटे थे दंपती

दरअसल, पिछले दिनों पेंड्रा ब्लॉक के एक प्राइवेट स्कूल, गौरेला ब्लॉक के सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। दोनों स्कूलों के प्रिंसिपल पति-पत्नी हैं। वह कुछ दिन पहले ही दिल्ली से लौटे थे। इसके बाद उनके दोनों बच्चों के भी सैंपल लिए गए हैं। उनकी रिपोर्ट निगेटिव है। दंपती कुछ दिन पहले दिल्ली से लौटे थे।

Social Share

Advertisement