- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- CM गुरुनानक जयंती के अवसर पर राजधानी के खालसा स्कूल में आयोजित प्रकाश पर्व में शामिल हुए
CM गुरुनानक जयंती के अवसर पर राजधानी के खालसा स्कूल में आयोजित प्रकाश पर्व में शामिल हुए
3 years ago
105
0
रायपुर, 19 नवम्बर 2021 / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर स्थित खालसा स्कूल में गुरुनानक जयंती के अवसर पर आयोजित प्रकाश पर्व में शामिल हुए । उन्होंने प्रदेशवासियों को गुरू नानक जयंती की बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने गुरु ग्रंथ साहब के सामने मत्था टेका और प्रदेश के सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर लोकसभा सांसद श्री सुनील सोनी, विधायक और छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा, छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह छाबड़ा और रायपुर महापौर श्री एजाज ढेबर भी उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को शाल और श्रीसाहब भेंटकर उनका सम्मान किया गया।