• breaking
  • Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 13 दिसम्बर से 17 दिसंबर तक…. अधिसूचना हुई जारी

छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 13 दिसम्बर से 17 दिसंबर तक…. अधिसूचना हुई जारी

3 years ago
114
Raipur: Congress Ruckus In Chhattisgarh Assembly - छत्तीसगढ़ विधानसभा में  कांग्रेस का हंगामा, कमीशन पर सरकार को घेरा | Patrika News
शीतकालीन सत्र में किसान, शराब बंदी और झीरम कांड जैसे मुद्दों पर गरमाएगी सियासत

रायपुर, 13 नवंबर 2021/   छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की अधिसूचना जारी कर दी गई है। 13 से 17 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र में कुल 5 बैठकें होंगी। शनिवार को विधानसभा सचिवालय की तरफ से इस सत्र को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। अब जल्द ही भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल अपने विधायकों के साथ एक बैठक करेंगे। इन बैठकों में दोनों ही दल विधानसभा की कार्यवाही को लेकर रणनीति तैयार करेंगे।

सूत्रों की मनें तो शीत सत्र में सियासी मुद्दे राजनीतिक गर्मी बढ़ाएंगे। किसानों से धान खरीदी, बोनस, झीरम कांड की रिपोर्ट और जांच आयोग में नए सदस्यों की नियुक्ति जैसे मुद्दों के साथ भाजपा सरकार पर हमलावर रुख अख्तियार करेगी। दूसरी तरफ कांग्रेस विपक्ष के हर आरोप के तोड़ के साथ सदन में पहुंचेगी। इसकी तैयारियां अब शुरू कर दी गई हैं।

Social Share

Advertisement