• breaking
  • Chhattisgarh
  • रायपुर आईजी आनंद छाबड़ा ने रेंज के पुलिस अधीक्षकों की ली बैठक

रायपुर आईजी आनंद छाबड़ा ने रेंज के पुलिस अधीक्षकों की ली बैठक

3 years ago
115

लल्लूराम - सच कहेंगे लल्लूराम | Lalluram Chhattisgarh News - LalluRam.com

रायपुर, 12 नवंबर 2021/ रायपुर आईजी आनंद छाबड़ा ने रेंज के पुलिस अधीक्षकों की बैठक ली. इस दौरान विजुअल पुलिसिंग, जिलों के बॉर्डर पर चेक पोस्ट कर जवानों के तैनाती समेत दिए कई अहम निर्देश दिए. सीएम भूपेश बघेल के गृह विभाग की समीक्षा बैठक में तीखे तेवर के बाद रायपुर रेंज आईजी आनंद छाबड़ा ने 5 जिलों के एसपी की बैठक ली. रायपुर रेंज ऑफिस में हुई बैठक में रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल, धमतरी एसपी प्रफुल्ल ठाकुर, गरियाबंद एसपी पारुल माथुर, बलौदाबाजार एसपी कल्याण एलेसेला और महासमुंद एसपी दिव्यांक पटेल मौजूद रहे. आईजी ने पुलिस अधीक्षकों को चिटफंड के फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी, दूसरे राज्यों से आने वाले धान पर कड़ी कार्रवाई, दूसरे राज्यों से आने वाले गांजा समेत मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए बॉर्डर पार 24 घंटे पुलिस बल की तैनाती, शहर में विजिबल पुलिसिंग के साथ शहर में जुआ, सट्टा समेत अवैध संचालित काम पर नकेल कसने के निर्देश दिये.

Social Share

Advertisement