• breaking
  • Chhattisgarh
  • नगरीय निकायों में चुनाव अगले महीने, तारीख का ऐलान कभी भी

नगरीय निकायों में चुनाव अगले महीने, तारीख का ऐलान कभी भी

3 years ago
131

Raipur : 11 Urban Bodies Elections, Voting Will Be December 28 - 11 नगरीय  निकायों में चुनाव की घोषणा, 28 दिसंबर को होगी वोटिंग | Patrika News

रायपुर, 11 नवंबर 2021/ राज्य निर्वाचन आयोग की 12 नवंबर को महत्वपूर्ण बैठक है. बैठक में कोरोना की वजह स्थगित किए गए 15 निकाय के चुनावों की तारीख का ऐलान की जाएगी। इसके साथ ही चुनाव की जाने वाले निकायों में आचार संहिता लग जाएगी सूत्रों के मुताबिक अगले महीने ही चुनाव सम्पन्न की जाएगी। बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से प्रदेश के 15 निकायों में होने वाले चुनाव अब तक टाल गए हैं. इनमें 4 नगर निगम, 5 नगर पालिका और 6 नगर पंचायत शामिल हैं. छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बताया कि आयोग स्तर पर चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई है. 12 नवंबर को होने वाली बैठक में फिल्ड की तैयारियों को लेकर समीक्षा करने सभी जिलों के अधिकारियों को बुलाया गया है.

Social Share

Advertisement