- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- नक्सलियों ने 5 ग्रामीणों का किया अपहरण
नक्सलियों ने 5 ग्रामीणों का किया अपहरण
3 years ago
117
0
सुकमा, 07 नवंबर 2021/ छत्तीसगढ़ के सुकमा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है । जहां पांच ग्रामीणों को नक्सलियों ने अगवा कर लिया है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम एक और शनिवार की शाम 4 ग्रामीणों को नक्सली ले गए थे। वहीं रविवार तक नहीं लौटने पर ग्रामीणों ने एसपी से इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है ।ग्रामीणों का कहना है कि नक्सली ग्रामीणों को छोड़ दें ।
जिन ग्रामीणों का अपहरण किया गया हैं उनमें माड़वी नंदू,कवासी हिड़मा,कवासी देव, सोढ़ी गंगा और कवासी कोसा है। सभी ग्रामीण कोंटा थाना क्षेत्र के बंदा पंचायत स्थित बटेर गांव के रहने वाले है। एसपी सुनील कुमार ने मीडियाकर्मियों से चर्चा के दौरान बताया कि – अभी सूचना मिली हैं कि कुछ ग्रामीणों को नक्सली पकड़कर ले गए हैं, ये अपहरण भी हो सकेगा है, पूरी जानकारी ले रहे हैं।