• breaking
  • Chhattisgarh
  • रमन सिंह झूठ बोल रहे विजय शर्मा अपने आचरण के कारण जेल में बन्द – कांग्रेस

रमन सिंह झूठ बोल रहे विजय शर्मा अपने आचरण के कारण जेल में बन्द – कांग्रेस

3 years ago
142

रायपुर, 04 नवम्बर 2021/  पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह द्वारा कवर्धा जेल में बन्द भाजपा नेता के सम्बंध में यह कहना कि वे झंडा विवाद में जेल में बन्द है गलत और मनगढ़ंत है।प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा झंडा विवाद और साम्प्रदायिक तनाव भड़काने के आरोपी सभी भाजपा नेता अदालत से जमानत ले कर जेल से रिहा हो चुके है । भाजपा नेता विजय शर्मा और उनके  दो साथी एट्रोसिटी एक्ट में जेल में बन्द  ।इन लोगो ने कवर्धा के खाद्य अधिकारी मेश्राम जो कि अनुसूचित वर्ग से आते है के साथ गाली गलौच मारपीट और धमकी देने  का अपराध किया था । गाली गलौच का वीडियो बना कर उसे वायरल कर उनको अपमानित करने की कोशिश भी किया गया।पीड़ित अधिकारी ने उनके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है इस संगीन अपराध में वे सब जेल में बन्द है।

कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा एक तो रमन सिंह अनुसूचित जाति वर्ग के अधिकारी के साथ गाली गलौच करने वाले भाजपाई से मिलने जेल जाते है उसको संरक्षण दे रहे हैं ऊपर से अपराधी को बचाने के लिए मंत्री पर गलत आरोप लगाते हैं। क्या मंत्री मोहम्मद अकबर से पूछ कर विजय शर्मा और उनके साथियों ने अधिकारी से गाली गलोच सरकारी मार पीट किया था ।जब अपराध किया है तो कानून उसकी सजा भी देगा ।कानून तोड़ने वाले कितना

भी रसूख दार क्यो न हो छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल का राज है जिन्होंने कानून तोड़ने पर अपने पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा कर गिरफ्तारी करवाया था ।रमन सिंह जेल में बन्द भाजपा नेताओं का पक्ष ले कर अनुसूचित जाती वर्ग पर हुए  अत्याचार को समर्थन कर रहे है।

Social Share

Advertisement