• breaking
  • Chhattisgarh
  • गांजे की एक पत्ती भी दूसरे स्टेट से न आए, हिंसक अफवाह फैलाने वालों को फौरन करें गिरफ्तार

गांजे की एक पत्ती भी दूसरे स्टेट से न आए, हिंसक अफवाह फैलाने वालों को फौरन करें गिरफ्तार

3 years ago
130
CM Baghel took the conference of SP and IG in Raipur Asked to ban hookah  and also ganja | बैन करिए हुक्का, गांजे की एक पत्ती भी दूसरे स्टेट से न आए,

रायपुर 22 अक्टूबर 2021/  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार प्रदेश के सभी जिलों के SP और IG की बैठक ले रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कह दिया है- प्रदेश में हुक्का बार पूरी तरह प्रतिबंधित करें, प्रदेश में नशे के कारोबार को पनपने न दिया जाए। पुलिस अधीक्षक कड़ी कार्यवाही करें। दूसरे राज्यों से आ रहे नशीले पदार्थ छत्तीसगढ़ में घुसने ही न दें, गाँजे की एक पत्ती भी दूसरे राज्य से छत्तीसगढ़ में नहीं घुसने देना चाहिए। सभी जिलाकें के एसपी के अलावा आईजी भी पहुंचे।

बैठक में मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि छोटी – छोटी घटनाओं को साम्प्रदायिक और अराजक तत्व बड़ा रूप देने की चेष्टा कर रहे हैं। सभी पुलिस अधीक्षक उन्हें पहचानें, अपना खूफिया सूचना तंत्र विकसित करें क्योंकि ऐसी घटनाओं का सीधा असर प्रदेश की शांति व्यवस्था और सरकार की छवि पर होता है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने सभी SP से कहा है कि हर ज़िले में सोशल मीडिया मॉनिटरिंग की स्पेशल टीम बनाएँ जो सोशल मीडिया में अफ़वाह फैलाने वालों का चिन्हांकन कर कार्यवाही करे।

राजनीतिक लाभ लेने वालों को भी पुलिस रोकेगी
CM ने सभी जिलों के पुलिस अफसरों से कहा कि राजनीति लाभ लेने के चक्कर में कुछ अवसरवादी लोग भ्रामक खबरें फैलाते हैं। उनकी पहचान कर कार्रवाई करना जरूरी है। उन्होंने सभी अफसरों से ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने पर जोर दिया। दरअसल पिछले 3 अक्टूबर को कवर्धा हिंसक झड़प हुई थी। भाजपा के कुछ लोग इस घटना में आरोपी भी बनाए गए हैं। बिना इस घटना का जिक्र किए CM ने इशारों-इशारों में काफी कुछ कह दिया।

Social Share

Advertisement