• breaking
  • Chhattisgarh
  • IG-SP कॉन्फ्रेंस : मुख्यमंत्री पहुंचे ऑडिटोरियम, कानून व्यवस्था, अपराध सहित कई एजेंडों पर चर्चा करेंगे

IG-SP कॉन्फ्रेंस : मुख्यमंत्री पहुंचे ऑडिटोरियम, कानून व्यवस्था, अपराध सहित कई एजेंडों पर चर्चा करेंगे

3 years ago
106
कलेक्टर SP कॉन्फ्रेंस की बदली तारीख, 21 को कलेक्टर्स और 22 को SP, IG की  क्लास

रायपुर 22 अक्टूबर 2021/ रायपुर में IG-SP कॉन्फ्रेंस शुरू हो गयी। रायपुर के सर्किट हाउस ओडिटोरियम में प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षक और सभी संभागों से SP पहुंचे हुए हैं।

मुख्यमंत्री सभी आईजी और एसपी से प्रदेश के कानून व्यवस्था और अपराधों के ग्राफ पर चर्चा करेंगे। प्रदेश में जिस तरह से कई जिलों में कानून व्यवस्था की स्थिति बनी, फिर चाहे वो सिलगेर का प्रकरण हो या फिर कवर्धा का, उसने प्रदेश के आपसी सौहार्द को बिगड़ा, लिहाजा मुख्यमंत्री आज उन तमाम प्रकरणों को लेकर SP और IG को स्पष्ट निर्देश दे सकते है।

Social Share

Advertisement