राहुल गांधी बोले- दलितों-गरीबों पर हमले हो रहे, कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी
3 years ago
107
0
नयी दिल्ली 20 अक्टूबर 2021/ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वाल्मीकि जयंती पर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि पूरे देश को मालूम है कि दलितों और कमजोर लोगों पर आक्रमण चल रहा है। बस 10-15 लोगों को पूरा का पूरा फायदा दिया जा रहा है। जबकि लाखों लोग जो दलित हैं, गरीब हैं… उन्हें पीटा जा रहा है, मारा जा रहा है, दबाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं यहां सिर्फ एक मैसेज देना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी ये आक्रमण नहीं होने देगी। ये जितना देश को तोड़ेंगे, उतना हम जोड़ेंगे। जितनी ये नफरत फैलाएंगे, उतना हम प्यार से बात करेंगे। राहुल ने कहा कि जो रास्ता हमें वाल्मीकि जी जैसे महापुरुषों ने दिखाया है, हम उस रास्ते पर चलेंगे।