• breaking
  • Chhattisgarh
  • एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का का 5 दिवसीय दौरा

एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का का 5 दिवसीय दौरा

3 years ago
117

एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का का दौरा कार्यक्रम

रायपुर, 18 अक्टूबर 2021/ एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का 5 दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे है। वे 20 अक्टूबर बुधवार को दोपहर 03.50 बजे इंडिगो की नियमित विमान सेवा द्वारा दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे। शाम 4.30 बजे सर्किट हाउस, रायपुर में वरिष्ठ कांग्रेसजनों से भेंट एवं चर्चा करेंगे। रात 9.30 बजे रायपुर से अंबिकापुर के लिये रवाना होंगे।

21 अक्टूबर गुरूवार को सुबह 9 बजे अंबिकापुर से बलरामपुर के लिये रवाना होंगे। सुबह 11 बजे बलरामपुर में जिला कांग्रेस निर्माणाधीन राजीव भवन का अवलोकन करेंगे। शाम 5 बजे बलरामपुर से अंबिकापुर के लिये रवाना होंगे। रात 7 बजे अंबिकापुर पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।

22 अक्टूबर शुक्रवार को सुबह 10 बजे नवनिर्मित राजीव भवन अंबिकापुर में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में भाग लेंगे। दोपहर 1 बजे अंबिकापुर से सूरजपुर के लिये रवाना होंगे। दोपहर 2 बजे सूरजपुर में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में भाग लेने के पश्चात निर्माणाधीन राजीव भवन का अवलोकन करेंगे। शाम 5 बजे सूरजपुर से कोरबा के लिये रवाना होंगे। रात 9 बजे कोरबा पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।

23 अक्टूबर शनिवार सुबह 11 बजे कोरबा जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में भाग लेने के बाद निर्माणाधीन राजीव भवन का अवलोकन करेंगे। दोपहर 2 बजे कोरबा से जशपुर के लिये रवाना होंगे। रात 8 बजे जशपुर पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।

24 अक्टूबर रविवार को सुबह 11 बजे जशपुर में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में भाग लेने के बाद निर्माणाधीन राजीव भवन का अवलोकन करेंगें। दोपहर 1 बजे जशपुर से झारसुगुड़ा, ओड़िसा के लिये रवाना होंगें। शाम 5.20 बजे झारसुगुड़ा से नई दिल्ली के लिये रवाना होंगे।

Social Share

Advertisement