• breaking
  • Chhattisgarh
  • मंत्री सिंहदेव के इस बयान से फिर राजनीतिक गलियारों में मचा हड़कंप, हो सकती है ताजपोशी.

मंत्री सिंहदेव के इस बयान से फिर राजनीतिक गलियारों में मचा हड़कंप, हो सकती है ताजपोशी.

3 years ago
116

रायपुर, 18 अक्टूबर 2021/  प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने रविवार को एक बार फिर बयान देकर सुगबुगाहट तेज कर दी है। दरअसल रविवार को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज पहुँचे मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि अभी भी फैसला हाईकमान के पास है और आने वाले दिनों में जानकारी आएगी तो सभी को पता लग ही जाएगा।

बता दें सोमवार को टीएस सिंहदेव सोनिया गांधी से मुलाकात करने वाले है। जबकि इससे पहले सीएम भूपेश बघेल सोनिया गांधी से मुलाकात कर चुके है। सूत्रों की माने तो सोनिया गांधी ने इस बैठक में सीएम भूपेश से झगड़ा खत्म करने की बात कहीं थी। सूत्रों की माने तो सोनिया गांधी अब छत्तीसगढ़ के मुद्दे पर खुद नेताओं से बात करना चाहती है, वे अब इस मामले में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को शामिल नहीं करना चाहती है।

Social Share

Advertisement