- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- राजधानी रायपुर में ईद मिलादुन्नबी के लिए दिशानिर्देश जारी
राजधानी रायपुर में ईद मिलादुन्नबी के लिए दिशानिर्देश जारी
रायपुर 18 अक्टूबर 2021/ राजधानी रायपुर में ईद मिलादुन्नबी त्यौहार के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। त्यौहार के दौरान किसी प्रकार की के जुलूस, सभा, रैली प्रभात फेरी या बाइक रैली निकालने की अनुमति नहीं होगी। मस्जिद में तकरीर परचम कुसाई की अनुमति होगी। कार्यक्रम का आयोजन ऐसे स्थान में किया जाए जहां पर सार्वजनिक निस्तार बाधित न हो। किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति नहीं होगी। त्यौहार की समस्त कार्यवाही सुबह 9 बजे तक संपन्न करनी होगी। शासकीय संपत्ति जैसे बिजली का खंबा, कार्यालय आदि और रोड क्रॉस करते हुए झंडा तोरण लगाने की अनुमति नहीं होगी। कोरना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा। किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा। ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग सर्वोच्च न्यायालय की ओर से जारी मार्गदर्शी निर्देश के अनुरूप किया जाएगा।