• breaking
  • Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवा का विस्तार, छोटे शहरों-कस्बों में भी शुरू होगी शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना

छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवा का विस्तार, छोटे शहरों-कस्बों में भी शुरू होगी शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना

3 years ago
157

Chhattisgarh News | Chief Minister Urban Slum Health Scheme: Patients get  great relief from Mobile Medical Unit and Dai-Didi Clinic | मुख्यमंत्री शहरी  स्लम स्वास्थ्य योजना : मोबाइल मेडिकल यूनिट और दाई-दीदी क्लीनिक से मरीजों को  मिली बड़ी राहत | Hari Bhoomi

रायपुर 16 अक्टूबर 2021/  छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग से अलग स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की नई कवायद शुरू हुई है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना को छोटे शहरों और कस्बों में पहुंचाने की कोशिश में है। इसके तहत मलिन बस्तियों में ही कैंप लगाकर लोगों का निशुल्क जांच और इलाज होगा।

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने इस योजना के लिए 75 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दे दी है। अब जिलावार सेवा प्रदाता चुनकर इस योजना को अपने यहां लागू कराना है। विभाग की ओर से कहा गया है, योजना के संचालन में अगर अधिक राशि खर्च होती है तो दूसरी योजनाओं के बचत से समायोजित करने की सीमा तक इसका संचालन किया जा सकता है। विभागीय अधिकारियों का कहना है, राज्योत्सव के दिन कुछ नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में इसकी औपचारिक शुरुआत की जा सकती है। प्रदेश में इस योजना की शुरुआत नवम्बर 2020 में राज्योत्सव के दिन ही हुई थी। अभी तक यह योजना सभी 14 नगर निगमों के भीतर ही संचालित की जा रही थी। इसमें 9 लाख से अधिक लोगों का इलाज किया जा चुका है।

अभी तक 60 मोबाइल मेडिकल यूनिट थीं

मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत वर्तमान में 14 नगर निगम क्षेत्रों में 60 मोबाइल मेडिकल यूनिट संचालित की जा रही हैं। इनमें रायपुर में 15, कोरबा में 8, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, रायगढ़, जगदलपुर, अम्बिकापुर में 4-4, भिलाई में 3 और रिसाली, भिलाई चरोदा, धमतरी, बिरगांव और चिरमिरी में 2-2 मोबाइल मेडिकल यूनिट तैनात हैं।

अब सभी 155 निकायों में पहुंचेगी मेडिकल यूनिट

योजना के दूसरे चरण में शेष 155 निकायों को भी इस योजना से जोड़ा जा रहा है। यहां भी 60 नए मोबाइल मेडिकल यूनिट संचालित करने की तैयारी है। जिसमें बलौदाबाजार- भाटापारा, रायगढ़ में 4-4 रायपुर, कबीरधाम, राजनांदगांव, बालोद, बिलासपुर और कोरिया में 3-3 यूनिट होगी। जांजगीर-चाम्पा में 6, बेमेतरा, दुर्ग, मुंगेली, बलरामपुर, सूरजपुर, जशपुर, कांकेर और दंतेवाड़ा में 2-2यूनिट की तैयारी है। गरियाबंद, कोरबा, गौरेला-पेण्ड्रा – मरवाही, सरगुजा, नारायणपुर, कोंडागांव, सुकमा और बीजापुर में इनकी संख्या 1-1 होगी।

मोबाइल मेडिकल यूनिट में यह सुविधाएं

इन मोबाइल मेडिकल यूनिटों में एमबीबीएस डॉक्टर, फर्मासिस्ट, लैब टेक्निशियन, एएनएम उपलब्ध हैं। इनमें 41 प्रकार के विभिन्न लैब टेस्ट किये जाते हैं। इसमें खून, पेशाब, मल, थूक, टीबी, थायराइड, मलेरिया, टाईफाईड आदि की जांच शामिल है। डॉक्टर की पर्ची के आधार पर फार्मासिस्ट यहां से पैरासिटामाल, ब्रुफेन, मेटफार्मिन, एटेनोलोल, बी.कामप्लेक्स, आयरन, फोलिक एसिड, सिफालेक्सिन, एमोक्सिसिलिन, लिमसी, ओआरएस, टिटेनस इंजेक्शनए्, रैबिज इंजेक्शन आदि दो सौ प्रकार की दवाईयों देता है। इन मेडिकल यूनिट के साथ ब्लड प्रेशर मापने की मशीन, शुगर टेस्ट की मशीन, ईसीजी मशीन, आक्सीजन सिलेण्डर आदि भी उपलब्ध है।

Social Share

Advertisement