• breaking
  • Chhattisgarh
  • राजीव भवन में कृषि मंत्री रवीन्द्र चौबे ने लोगों की समस्यायें सुनी

राजीव भवन में कृषि मंत्री रवीन्द्र चौबे ने लोगों की समस्यायें सुनी

3 years ago
110

CG Agriculture Minister big statement over drought situation in state

रायपुर 12 अक्टूबर 2021/ मिलिये मंत्री के कार्यक्रम में आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय राजीव भवन में कृषि मंत्री रवीन्द्र चौबे ने कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और आमजन से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना तथा उसका निराकरण किया।

इस अवसर पर मंत्री रवीन्द्र चौबे ने संवाददाताओं से बात करते हुये कहा कि कांग्रेस के ऊपर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी पर उनकी आस्था है तो राजीव भवन में आकर के आवेदन देना चाहते हैं और आज भी अभी 1 घंटे में लगभग 55-60 आवेदन और अभी कुछ लोग बचे हुए हैं उनसे मुलाकात करूंगा और सामान्य प्रकार के आवेदन है कुछ जिलों में राशन की समस्या के बारे में, कुछ जिलों में राशन कार्ड के बारे में है क्योंकि मैं कृषि मंत्री हूं तो धान खरीदी केंद्र खोलने की भी बात का आवेदन है, कुछ जगह नया सोसायटी बनाने का भी आवेदन है, व्यवस्थापन का आवेदन है। तो कहीं नामांतरण का आवेदन है, कहीं विस्थापन का आवेदन है, अब आप इतने समय बाद बैठोगे तो कुछ पढ़े-लिखे बेरोजगारों के नौकरी संबंधी भी आवेदन है और रायपुर शहर के लिए तो सबसे महत्वपूर्ण आवेदन जो आए हैं यहां के पुराने बस स्टैंड को नए बस स्टैंड में शिफ्टिंग किया जा रहा है, जहां पुराने बस स्टैंड में अंदर के दुकानदार थे उन्हें चिन्हित करके उन्हें जगह देने की बात हो रही है लेकिन बाहर जो गरीब लोग ठेला लगा रहे थे वेंडर थे अभी व्यवस्थापन की बात नहीं हुई है, उनका भी आवेदन मिला है, मैं कमिश्नर को यहां निर्देश दिया हूं, कलेक्टर को भी निर्देश दूंगा, बुलाकर चर्चा भी करूंगा, गरीबों का अहित होनी ही नहीं दिया जाएगा, उनको भी जगह मिलेगा, रोजगार करने का अवसर मिलेगा, सभी प्रकार के आवेदन आ रहे हैं और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर मैंने शुरुआत की है रोस्टर बनाएंगे और सभी मंत्री क्रमशः आकर के राजीव भवन में आम लोगों की समस्यायें सुनेंगे।

Social Share

Advertisement