- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- राजीव भवन में मिलिये मंत्री से कार्यक्रम फिर से शुरू
राजीव भवन में मिलिये मंत्री से कार्यक्रम फिर से शुरू
3 years ago
121
0
पहले दिन कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे कार्यकर्ताओं से मिलेंगे
रायपुर, 11 अक्टूबर 2021/ राज्य सरकार के मंत्रियों द्वारा राजीव भवन में कांग्रेसजनों और जनसामान्य से मिलकर उनकी समस्याओं के निराकरण का कार्यक्रम फिर से शुरू हो रहा है। कोरोना के कारण पिछले कुछ महीनों से यह कार्यक्रम स्थगित था। प्रदेश कांग्रेस विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि कोरोना के हालात सुधरने के बाद संगठन ने इस कार्यक्रम को पुनः शुरू करने का निर्णय लिया है। पहले दिन मिलिये मंत्री से कार्यक्रम में 12 अक्टूबर मंगलवार को संसदीय कार्य, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी, पशुपालन, मछली, जल संसाधन एवं आयकट मंत्री रविन्द्र चौबे दोपहर 12 बजे से राजीव भवन में बैठेंगे। इस दौरान मंत्री रविन्द्र चौबे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और जनसामान्य से मुलाकात कर अपने विभाग से संबंधित शिकायत एवं सुझाव पर आवश्यक कार्यवाही करेंगे।