वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट, बाबतपुर पर प्रियंका गांधी वाड्रा तथा छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का जोरदार स्वागत किया गया है। यह दोनों नेता किसान आंदोलन के समर्थन में यहां के जगतपुर इंटर कालेज मैदान में रविवार दोपहर एक बजे से किसान न्याय रैली संबोधित करेंगे। प्रियंका गांधी वाड्रा तथा छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल बाबतपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सीधे बाबा श्री काशी विश्वनाथ दरबार जाकर विधि-विधान से दर्शन-पूजन करने के बाद मां कूष्मांडा के दर्शन कर सभास्थल जगतपुर पहुंचेंगी।