CM भूपेश बघेल के साथ वाराणसी पहुंची प्रियंका गांधी वाड्रा, करेंगी किसान न्याय रैली
वाराणसी, 10 अक्टूबर 2021/ उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस में प्राण फूंकने की तैयारी में लगीं पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रविवार को पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से चुनावी शंखनाद करेंगी। प्रियंका गांधी वाड्रा वाराणसी में पार्टी की किसान न्याय रैली में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ पहुंची हैं।
वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट, बाबतपुर पर प्रियंका गांधी वाड्रा तथा छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का जोरदार स्वागत किया गया है। यह दोनों नेता किसान आंदोलन के समर्थन में यहां के जगतपुर इंटर कालेज मैदान में रविवार दोपहर एक बजे से किसान न्याय रैली संबोधित करेंगे। प्रियंका गांधी वाड्रा तथा छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल बाबतपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सीधे बाबा श्री काशी विश्वनाथ दरबार जाकर विधि-विधान से दर्शन-पूजन करने के बाद मां कूष्मांडा के दर्शन कर सभास्थल जगतपुर पहुंचेंगी।