• breaking
  • Chhattisgarh
  • योगी सरकार और केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री की बर्खास्त को लेकर कांग्रेस करेगी 11 को प्रदेश भर में मौन धरना

योगी सरकार और केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री की बर्खास्त को लेकर कांग्रेस करेगी 11 को प्रदेश भर में मौन धरना

3 years ago
133

रायपुर, 10 अक्टूबर 2021/  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग को लेकर सोमवार 11 अक्टूबर 2021 को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे मध्य देशभर मौन- व्रत करने का निर्णय लिया है। मौन-व्रत का आयोजन सभी जिलों में स्थित केन्द्र सरकार अधिनस्थ कार्यालयों के समक्ष किया जाना है।

उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खिरी में कृषि कानून के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों को केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री श्री अजय मिश्रा द्वारा दी गयी खुली चेतावनी के परिणामस्वरूप मंत्री एवं उनके परिवार के स्वामित्व वाली जीप के नीचे कुचल दिया गया, जिसका पूरा देश में विरोध व सुप्रीम कोर्ट के दखल के बावजूद उनके खिलाफ कोई निर्णायक कार्यवाही दोषी व मंत्री खिलाफ नही किया गया। शर्म की बात है, कि देश के प्रधानमंत्री उक्त प्रकरण पर एक शब्द भी नही बोल रहे है।

Social Share

Advertisement