• breaking
  • Chhattisgarh
  • बस्तर सांसद दीपक बैज ने रेणुका सिंह के आरोपों का पलटवार किया

बस्तर सांसद दीपक बैज ने रेणुका सिंह के आरोपों का पलटवार किया

3 years ago
115
दीपक बैज: बस्तर के 'हीरो', 20 साल बाद रोकेंगे भाजपा का विजय रथ!-Lok Sabha Elections 2019: Deepak Badge: Bastar's 'Hero', BJP's Vijay Rath will stop after 20 years! – News18 Hindi
दीपक बैज ने कहा- UP की सरकार किसानों को कुचलती है; छत्तीसगढ़ के CM किसानों के साथ न्याय करते हैं

बैज ने कहा सिलगेर में चल रहे आंदोलन को लेकर भूपेश बघेल ने अपने आदिवासी जनप्रतिनिधियों को सिलगेर तक भेजा था। जिन्होंने आंदोलनरत आदिवासी ग्रामीणों से बातचीत की थी। और यही वजह है कि, अब सिलगेर में आंदोलन के समाधान का रास्ता निकला है। साथ ही मुआवजे की भी बात हुई थी, लेकिन वहां के आदिवासियों ने मुआवजा लेने से मना कर दिया है। यदि मुआवजा को लेकर भाजपा आरोप लगा रही है तो वे खुद सिलगेर चले जाएं और ग्रामीणों से बात कर लें। यदि ग्रामीण मुआवजा लेने को तैयार हैं तो छत्तीसगढ़ की सरकार उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा देगी। अपने मंत्रियों को बचाने के लिए छत्तीसगढ़ से उसकी तुलना नहीं की जा सकती।

Social Share

Advertisement