• breaking
  • News
  • कांग्रेस नेता ने केंद्र और UP सरकार को घेरा: राहुल ने कहा- किसानों का मर्डर किया जा रहा, उत्तर प्रदेश में अपराधियों को खुली छूट मिली हुई है

कांग्रेस नेता ने केंद्र और UP सरकार को घेरा: राहुल ने कहा- किसानों का मर्डर किया जा रहा, उत्तर प्रदेश में अपराधियों को खुली छूट मिली हुई है

3 years ago
143

प्रियंका गांधी पर हुआ सवाल तो बोले राहुल, 'हमें मार दीजिए-गाड़ दीजिए, कोई फर्क नहीं पड़ता' - Rahul Gandhi on Priyanka Gandhi manhandling up police lakhimpur kheri Kill us NTC - AajTak

नई दिल्ली 06 अक्टूबर 2021/ उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने यूपी सरकार के साथ ही केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा है कि यूपी में किसानों को कुचला जा रहा है और आरोपियों पर एक्शन नहीं लिया जा रहा। राहुल गांधी ने कहा, ‘कुछ समय से हिंदुस्तान के किसानों पर सरकार का आक्रमण हेा रहा है। एक तो किसानों को जीप के नीचे कुचला जा रहा है। उनका मर्डर किया जा रहा है। बीजेपी के होम मिनिस्टर की बात हो रही है उनके पुत्र की बात हो रही है। उन पर कोई एक्शन नहीं हो रहा।

दूसरी बात देशभर के किसानों पर एक के बाद एक हमला हो रहा है। पहले तीन कृषि कानून बिल लाकर। अब उनका हक छीना जा रहा है। कल प्रधानमंत्री जी लखनऊ में थे, लेकिन लखीमपुर खीरी नहीं जा पाए। मृत किसानों का पोस्टमार्टम ठीक से नहीं किया जा रहा है। जो ठीक से बात करे उसे बंद किया जा रहा है। आज हम लखनऊ जाने की कोशिश करेंगे, लखीमपुर जाने की कोशिश करेंगे।’

राहुल ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यूपी में अपराधियों को खुली छूट मिली हुई है। जैसा आपने अभी बोला कि यह राजनीति हो रही है। हमारा विपक्ष का काम प्रेशर बनाने का होता है, तब कार्रवाई होती है। सरकार नहीं चाहती कि हम प्रेशर बनाएं। सच बताऊं कि यह काम आपका है, लेकिन आप अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाते, उसे आप भूल गए।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी के साथ मंच पर छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल और पंजाब के CM चरणजीत चन्नी मौजूद थे। बघेल पिछड़े समुदाय से हैं और चन्नी दलित समुदाय से। ऐसे में राहुल के साथ उनकी मौजूदगी को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि राहुल ने ये मैसेज देने की कोशिश की है कि वे पिछड़े और दलितों को साथ लेकर चलते हैं।

हिंदुस्तान की आवाज को कुचला जा रहा है
राहुल ने कहा कि देश का जो ढांचा है उसे बीजेपी और आरएसएस काबू कर रही है। यह सिर्फ मीडिया की बात नहीं है। आप जानते हो कि मीडिया को कैसे कंट्रोल किया जाता है उसी तरह देश के सभी इंस्टीट्यूशंस को कंट्रोल किया गया है। आज देश में तानाशाही है। राजनेता उत्तर प्रदेश में नहीं जा सकते। कल से हमें कहा जा रहा है कि भैया आप नहीं जा सकते।

UP जाकर पीड़ित परिवारों का दर्द बांटना चाहता हूं
कांग्रेस नेता ने कहा कि चाहे प्रियंका हो मैं हूं या हमारे परिवार का कोई भी हो, हमें मैन हैंडलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता। हमें मार दीजिए, काट दीजिए हमें फर्क नहीं पड़ता। यह हमारी सालों पुरानी ट्रेनिंग हैं। यह हमारे परिवार की ट्रेनिंग है। हिंदुस्तान की आवाज को कुचला जा रहा है। मैं पीड़ित परिवारों का दर्द बांटना चाहता हूं। वहां जाकर ग्राउंड रियलिटी जानना चाहता हूं। समझना चाहता हूं। अभी ग्राउंड रियलिटी किसी को पता नहीं है।

Social Share

Advertisement