• breaking
  • Chhattisgarh
  • राजधानी में कानफोड़ू DJ और हॉर्न बढ़ा रहे लोगों की धड़कनें

राजधानी में कानफोड़ू DJ और हॉर्न बढ़ा रहे लोगों की धड़कनें

3 years ago
144

 

 

 

 

 

रायपुर 01 अक्टूबर 2021/ राजधानी रायपुर में ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाने की मांग को लेकर आज नागरिक मंच के लोगों ने रैली निकाल कर कलेक्टर और SP को ज्ञापन सौंपा. सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन के बावजूद कानफोडू DJ और धमाल का उपयोग देर रात तक हो रहा है. जिससे रायपुर की जनता बेहद परेशान हैं.

इस मामले में डॉक्टर राकेश गुप्ता ने कहा कि हाई कोर्ट का आदेश है. कानफोडू DJ और धमाल दिशा निर्देश के मुताबिक बजाएं. साथ ही गाड़ियों के हॉर्न से लोग परेशान हैं. लोगों पर बुरा असर हो रहा है, लेकिन जिला प्रशासन और पुलिस हाई कोर्ट के आदेश को अनदेखी कर मामले में लगाम लगाने में नाकाम है.

राकेश गुप्ता ने कहा कि इसलिए कार्रवाई की मांग को लेकर आज कलेक्टर और SP को ज्ञापन सौंपा गया है. कलेक्टर से बात हुई है. कलेक्टर ने नियम क़ानून का अवलोकन कर यथासंभव कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

वहीं छत्तीसगढ़ नागरिक मंच के मंजीत कौर एसपी के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक तो नियम क़ानून का उल्लंघन हो रहा है. शहर के लोग परेशान हैं और दूसरी ओर क़ानून व्यवस्था के ज़िम्मेदार अधिकारी कार्यालय में होते हुए भी शहर के वरिष्ठ प्रतिष्ठित नागरिकों के इंतज़ार के बाद भी नहीं मिले. बिल्कुल इस मामले में कोर्ट के अवमानना लगाया जाएगा.

Social Share

Advertisement