• breaking
  • Chhattisgarh
  • ओसीएम चौक से कोतवाली चौक तक सड़क का नामकरण स्व. श्री इंदरचंद धाड़ीवाल के नाम पर

ओसीएम चौक से कोतवाली चौक तक सड़क का नामकरण स्व. श्री इंदरचंद धाड़ीवाल के नाम पर

3 years ago
109

सीएम भूपेश बघेल ने किया ओसीएम चौक से कोतवाली चौक तक सड़क का नामकरण | CM  Bhupesh Baghel named the road from OCM Chowk to Kotwali Chowk | सीएम भूपेश  बघेल ने

 

 

 

 

 

 

रायपुर 30 सितंबर 2021/  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां नेताजी सुभाष चंद स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में रायपुर शहर में ओसीएम चौक से कोतवाली चौक तक सड़क का नामकरण स्वर्गीय श्री इंदरचंद धाड़ीवाल के नाम पर किया। श्री बघेल ने स्वर्गीय श्री धाड़ीवाल को उनके द्वारा शहर के विकास के साथ ही सामाजिक और धार्मिक क्षेत्र में किये गए अमूल्य योगदान को याद करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर ने की।

 

स्वर्गीय श्री इंदरचंद धाड़ीवाल की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा, वरिष्ठ विधायक द्वय श्री सत्यनारायण शर्मा, श्री धनेन्द्र साहू, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन और नगर पालिका निगम के सभापति श्री प्रमोद दुबे, श्रीमती सरोजिनी इंदरचंद धाड़ीवाल और परिवार के अन्य सदस्य, पार्षदगण, एल्डरमैन और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।

Social Share

Advertisement