राकेश टिकैत ने मीडिया को धमकी देते हुए कहा- बचना है तो साथ दो, नहीं तो आप भी गए? जानिए इसकी सच्चाई
क्या हो रहा है वायरल: सोशल मीडिया पर किसान नेता राकेश टिकैत का 12 सेकंड का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है। वीडियो में राकेश टिकैत ने कहा- अगला टारगेट मीडिया हाउस है, आपको बचना है तो साथ दे दो, नहीं तो आप भी गए।
राकेश टिकैत का अगला टारगेट मीडिया हाउस हैं। @ZeeNews ने सच दिखाया तो ये धमकी ? नहीं तो ? pic.twitter.com/Wb8sEYWkHR
— Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) September 28, 2021
दावा किया जा रहा है कि राकेश टिकैत ने धमकी देते हुए अपना अगला टारगेट मीडिया हाउस को बताया है।
और सच क्या है?
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने इससे जुड़े की-वर्ड्स गूगल पर सर्च किए। सर्च रिजल्ट में हमें इसका पूरा वीडियो ANI न्यूज एजेंसी के सोशल मीडिया अकाउंट पर मिला।
#WATCH | … Everyone should join us. The next target will be media houses, if you want to be saved then join us, else you'll also suffer: Bharatiya Kisan Union leader Rakesh Tikait after arriving in Raipur, Chhattisgarh pic.twitter.com/nnCJgS11Z5
— ANI (@ANI) September 28, 2021
अकाउंट पर मौजूद 43 सेकंड के वीडियो में एक रिपोर्टर ने राकेश टिकैत से कहा, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार है। इसके जवाब में राकेश टिकैत बोले, सरकार तो सरकार ही होती है, इनका भी कुछ न कुछ ढूंढेंगे, ऐसा थोड़ी है कि ऐसे ही बच जाएगी सरकार, इनका भी करेंगे। अभी दिल्ली सरकार को देखो, जिसने कानून बनाकर आधा देश बेच दिया।
राकेश टिकैत ने आगे कहा, मध्यप्रदेश की 182 मंडियां बेचने के लिए निकाल दीं, छत्तीसगढ़ भी नहीं बचेगा। अब तो यह है कि सब लोग साथ दो अगला टारगेट मीडिया हाउस है, आपको बचना है तो साथ दे दो, नहीं तो आप भी गए।
राकेश टिकैत मंगलवार को रायपुर, छत्तीसगढ़ पहुंचे थे। जहां उन्होंने मीडिया से बात कर उनके सवालों के जवाब दिए थे।
साफ है कि सोशल मीडिया पर राकेश टिकैत के आधे-अधूरे वीडियो को शेयर कर गलत दावा किया जा रहा है। वीडियो में राकेश टिकैत ने कहा है कि सरकार ने मंडियां बेच दीं, अब अगला टारगेट मीडिया हाउस है।