• breaking
  • Chhattisgarh
  • इस जिले में लॉकडाउन की वापसी..  सिनेमा घरों और वाटर पार्क को बंद करने का आदेश

इस जिले में लॉकडाउन की वापसी..  सिनेमा घरों और वाटर पार्क को बंद करने का आदेश

3 years ago
128
बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ के इस जिले में सिनेमा घर और वाटर पार्क बन्द करने के आये  आदेश... लग सकता है फिर LOCKDOWN?... » द खबरीलाल

 

 

 

 

 

 

राजनांदगांव 12 सितम्बर 2021/ लॉकडाउन की वापसी राजनांदगांव जिले में भी बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आने लगे हैं. महाराष्ट्र प्रदेश से लगे राजनांदगांव के डोंगरगढ़ ब्लॉक में सबसे ज्यादा कोरोना के पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. इसको देखते हुए ऐतिहातन शहर के सिनेमा घरों और वाटर पार्क को बंद करने का आदेश प्रशासन द्वारा जारी कर दिया गया है. प्रशासन के इस निर्णय को ज्यादा केस बढ़ने पर लॉकडाउन के संकेत के रूप में भी देखा जा सकता है.

 

राजनांदगांव जिला प्रशासन अब बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अलर्ट मोड पर आ गया है. जिले के कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने बताया कि जिला प्रशासन लगातार अपने पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के आंकड़ों पर नजर बनाए हुए है और साथ ही साथ तीसरी लहर से निपटने के लिए भी जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है. उन्होंने आम जनता से कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन की अपील की है और साथ ही साथ आगामी त्योहारों के समय को देखते हुए कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने की भी अपील की है. डोंगरगढ़ ब्लॉक के अधिकतर गांव महाराष्ट्र सीमा से लगे हुए है और महाराष्ट्र में कोरोना के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं.

Social Share

Advertisement