मुंबई पुलिस के पूर्व अफसर सचिन वझे ने ही कराई थी मनसुख हिरेन की हत्या, NIA ने चार्जशीट में उसे आरोपी नंबर वन बताया
3 years ago
113
0
नई दिल्ली 08 सितम्बर 2021/ एंटीलिया केस में NIA की चार्जशीट में कई खुलासे हुए हैं। NIA ने सचिन वझे को आरोपी नंबर 1 बताया है। चार्जशीट में बताया गया है कि इस केस के गवाह मनसुख हिरेन की हत्या वझे ने ही कराई थी। इसके लिए उसने एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को सुपारी दी। चार्जशीट में दावा किया गया है कि स्कॉर्पियो में जिलेटिन खुद वझे ने ही रखी थी। वह ही इस गाड़ी को ड्राइव कर रहा था। उसी ने गाड़ी में धमकी भरा कागज भी छोड़ा था, जो मुकेश अंबानी और नीता अंबानी को संबोधित था। मुकेश अंबानी से वझे और उसके साथी फिरौती की बड़ी रकम वसूलने की तैयारी में थे।