• breaking
  • News
  • मुंबई पुलिस के पूर्व अफसर सचिन वझे ने ही कराई थी मनसुख हिरेन की हत्या, NIA ने चार्जशीट में उसे आरोपी नंबर वन बताया

मुंबई पुलिस के पूर्व अफसर सचिन वझे ने ही कराई थी मनसुख हिरेन की हत्या, NIA ने चार्जशीट में उसे आरोपी नंबर वन बताया

3 years ago
113
Nia Arrest Mumbai Police Officer Riyaz Kazi Helped Sachin Vaze In Antilia  Bomb Scare Conspiracy - एंटीलिया केस में बड़ा एक्शन : NIA ने सचिन वाझे के  मददगार मुंबई पुलिस के अफसर

 

 

 

 

 

नई दिल्ली 08 सितम्बर 2021/    एंटीलिया केस में NIA की चार्जशीट में कई खुलासे हुए हैं। NIA ने सचिन वझे को आरोपी नंबर 1 बताया है। चार्जशीट में बताया गया है कि इस केस के गवाह मनसुख हिरेन की हत्या वझे ने ही कराई थी। इसके लिए उसने एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को सुपारी दी। चार्जशीट में दावा किया गया है कि स्कॉर्पियो में जिलेटिन खुद वझे ने ही रखी थी। वह ही इस गाड़ी को ड्राइव कर रहा था। उसी ने गाड़ी में धमकी भरा कागज भी छोड़ा था, जो मुकेश अंबानी और नीता अंबानी को संबोधित था। मुकेश अंबानी से वझे और उसके साथी फिरौती की बड़ी रकम वसूलने की तैयारी में थे।

Social Share

Advertisement