• breaking
  • Chhattisgarh
  • अब घर-घर जाकर लगाई जाएगी वैक्सीन : स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारी, ग्रामीण क्षेत्रों से होगी शुरुआत; जिले में अब तक 53% ही वैक्सीनेशन

अब घर-घर जाकर लगाई जाएगी वैक्सीन : स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारी, ग्रामीण क्षेत्रों से होगी शुरुआत; जिले में अब तक 53% ही वैक्सीनेशन

3 years ago
137
बीकानेर : देश का पहला शहर, जहां सोमवार से शुरू होगा डोर-टु-डोर कोरोनारोधी  वैक्सीन कैंपेन। Bikaner First in India to Start Door-to-door anti-Covid  Vaccine Drive, Begins Monday ...

 

 

 

 

 

बिलासपुर 08 सितम्बर 2021/    बिलासपुर में अब लोगों के घर-घर जाकर कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। हेल्थ डिपार्टमेंट के अनुसार इसकी शुरूआत ग्रामीण क्षेत्रों से की जाएगी। जिले में 13 लाख 32 हजार 830 लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट है। लेकिन अब तक 53% यानि 7 लाख से ऊपर लोगों को टीका लगा है। स्वास्थ्य विभाग चाहता है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका जल्द लगाया जाए। जिसके लिए अब ये कवायद की जा रही है।

हेल्थ डिपार्टमेंट के अनुसार शुरुआत में ऐसे क्षेत्रों की लिस्ट बनाई जा रही है,जहां सबसे कम वैक्सीनेशन हुआ है। इसमें सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र शामिल हैं। वहीं जिन लोगों के घर के पास वैक्नीनेशन सेंटर्स हैं, उन्हें सेंटर में बुलाकर टीका लगाया जाएगा। ऐसे में जिन लोगों के घर सेंटर से बहुत दूर हैं, वहां पर स्वास्थ्यकर्मी उनके घर पहुंचकर उन्हें टीका लगाएंगे। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की तरफ ये जानकारी अब तक नहीं दी गई है कि घर-घर जाकर वैक्सीन लगाने का कम कब से किया जाएगा।

5 डोज वाली वायल से होगा वैक्सीनेशन

बताया गया है कि अब तक एक वायल में 10 डोज रहते थे। लेकिन जल्द ही एक वायल में 5 डोज की वैक्सीन आने वाली है। इससे वैक्सीन के खराब होने की आशंका कम हो जाएगी। 5 डोज वाले वैक्सीन का इस्तेमाल घर-घर जाकर टीकाकरण करने में किया जाएगा।

बच्चों का भी शुरू हो सकता है वैक्सीनेशन

वहीं बिलासपुर CMHO प्रमोद महाजन ने एक महत्वपूर्ण जानकारी भी दी है। उन्होंने बताया है कि अगले महीने से बच्चों का भी वैक्सीनेशन शुरू हो सकता है। शासन ने जिले में बच्चों के संख्या की जानकारी मांगी थी। स्वास्थ्य विभाग ने सभी जानकारी उपलब्ध करा दी है।

मंगलवार को 14 हजार लोगों को लगा टीका

जिले में कोविशील्ड के 60 हजार वैक्सीन आने के बाद मंगलवार को कुल 247 सेंटरों में वैक्सीनेशन शुरू किया गया। उम्मीद की जा रही थी कि सेंटरों में सुबह से लोगों की भीड़ उमड़ पड़ेगी। लेकिन अधिकांश सेंटरों में नाममात्र के लोग ही वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे थे। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित और खराब रही। जिले में मंगलवार को कुल 14 हजार 59 लोगों का टीकाकरण किया गया है। इसमें 9220 को पहला और 4839 को दूसरा डोज लगाया गया।

Social Share

Advertisement