• breaking
  • News
  • आज रात SBI की इंटरनेट बैंकिंग और UPI सहित अन्य सर्विस रहेंगी बंद, जल्दी निपटा लें अपने जरूरी काम

आज रात SBI की इंटरनेट बैंकिंग और UPI सहित अन्य सर्विस रहेंगी बंद, जल्दी निपटा लें अपने जरूरी काम

3 years ago
167

 

 

 

 

नई दिल्ली 04 सितम्बर 2021/     स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की कुछ सर्विसेज शनिवार रात 10.35 से मध्यरात्रि 01.35 (180 मिनट) तक बंद रहेंगी। SBI की इंटरनेट बैंकिंग, UPI, योनो, योनो बिजनेस, योनो लाइट, IMPS जैसी सर्विसेज काम नहीं करेंगी। SBI ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है।

 

मेंटेनेंस एक्टिविटी के कारण बंद रहेंगी सुविधा
SBI बैंक ने कहा है कि “4 सितंबर को रात 10.35 बजे से मध्यरात्रि 1.35 तक (3 घंटे) मेंटेनेंस एक्टिविटी करेंगे। इस दौरान इंटरनेट बैंकिंग, योनो, योनो लाइट, योनो बिजनेस, IMPS, UPI सर्विसेज बंद रहेंगी। हमें आपको हुई असुविधा के लिए खेद है और आपसे अनुरोध है कि आप हमारे साथ रहें।”

15 सितंबर तक नहीं देनी होगी प्रोसेसिंग फीस
SBI ने होम, पर्सनल, कार और गोल्ड लोन पर भी प्रोसेसिंग फीस न लेने का फैसला किया है। इसके अलावा लोन लेने पर आपको खास छूट भी मिलेगी। SBI ने गोल्ड लोन पर 0.50% और कार लोन पर 0.25% की छूट देने का फैसला किया है।

कार लोन पर छूट का लाभ लेने के लिए आपको योनो ऐप से अप्लाई करना होगा। अब आपको गोल्ड लोन और कार लोन 7.50% ब्याज दर पर मिलेंगे। इसके अलावा कोरोना वॉरियर को पर्सनल लोन पर 0.50% की अतिरिक्त छूट मिलेगी। आप 14 सितंबर तक इसका लाभ ले सकते हैं।

Social Share

Advertisement