एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को हार्ट अटैक आने का वीडियो बताकर वायरल हुआ CCTV फुटेज; जानिए इसकी सच्चाई
3 years ago
175
0
04 सितम्बर 2021/ क्या हो रहा है वायरल: एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। सोशल मीडिया पर उनके नाम से एक CCTV फुटेज वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स सीढ़ियों पर बैठकर कुछ पी रहा है। इसके बाद उसे सीने में दर्द होने लगता है। युवक कुछ देर तक तड़पता है और फिर सीढ़ियों से गिर जाता है।
दावा किया जा रहा है कि CCTV फुटेज में दिख रहा शख्स सिद्धार्थ शुक्ला हैं। ये CCTV फुटेज एक GYM का है।
https://twitter.com/HalkatManus/status/1433312743319212034?s=20
और सच क्या है?
- वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसके की-फ्रेम को गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें ये वीडियो से जुड़ी खबर savikannada नाम की न्यूज वेबसाइट पर कन्नड़ भाषा में मिली।
- वेबसाइट के मुताबिक, ये वीडियो बेंगलुरु के गोल्ड GYM का है। यहां एक युवक को सीने में दर्द हुआ और वह बेहोश होकर सीढ़ियों से गिर गया।
- पड़ताल के दौरान हमें ये वीडियो खबर के साथ Newsfirst Kannada के यूट्यूब चैनल पर भी मिला।
- BOOM LIVE न्यूज नेटवर्क ने गोल्ड GYM के मालिक और सीके अचुकट्टू पुलिस स्टेशन से संपर्क कर बताया कि ये घटना बनशंकरी के गोल्ड GYM की है। जहां एक युवक की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने अननेचुरल डेथ का मामला दर्ज किया था।
- साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स सिद्धार्थ शुक्ला नहीं हैं।