- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में स्कूलों के साथ आश्रम-छात्रावास भी खुलेंगे
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में स्कूलों के साथ आश्रम-छात्रावास भी खुलेंगे
रायपुर, 02 सितम्बर 2021/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को राजमेरगढ़ प्रवास के दौरान एक बैगा आदिवासी स्कूली छात्रा सरस्वती के आग्रह पर गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के आश्रम-छात्रावासों को प्रारंभ करने की घोषणा की। तवाडबरा के शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल के निरीक्षण के दौरान सरस्वती बैगा ने मुख्यमंत्री से कहा कि स्कूल खुल गए हैं, लेकिन आश्रम-छात्रावास नहीं खुलने से वे अपने स्कूल नहीं जा पा रही हैं। सरस्वती ने गौरेला के ज्योतिपुर स्थित छात्रावास प्रारंभ कराने का आग्रह किया। सरस्वती ने बताया कि वे टीकरकला स्कूल में कक्षा 9वीं की छात्रा है। उनके गांव से ज्योतिपुर छात्रावास की दूरी 20 किलोमीटर है। इस वजह से वह स्कूल प्रारंभ होने के बावजूद अपने स्कूल नहीं जा पा रही है। कोरोना की वजह से सरकार से आश्रमों-छात्रावासों के संचालन पर फिलहाल रोक लगाई हुई है।